पाकिस्‍तान के f16 पर भारत की ये 5 चीजें भारी : indian air force v/s pakistan air force

1. Active Personnel :- इंडियन एयरफोर्स में कुल 1,27,000 सैन्यकर्मी हैं। जबकि पाकिस्तान एयर फोर्स के पास सिर्फ 65,000 ही सैनिक हैं, जिसमें कि 3,000 पायलट हैं।

पाकिस्‍तान के f16 पर भारत की ये 5 चीजें भारी : indian air force v/s pakistan air force

2. Establishment :- इंडियन एयरफोर्स की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी। जबकि पाकिस्तान एयरफोर्स की स्थापना 14 अगस्त 1947 को हुई थी।

पाकिस्‍तान के f16 पर भारत की ये 5 चीजें भारी : indian air force v/s pakistan air force

3. Engagements :- इंडियन एयरफोर्स ने कई सफल ऑपरेशन किए हैं। जिसमें कि सेकेंड वर्ल्ड वॉर, कांगो क्राइसिस, ऑपरेशन विजय, ऑपरेशन कैक्टस और कारगिल युद्ध शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान एयरफोर्स ने भारत-पाक युद्ध 1947, 1965, 1971 और अफगानिस्तान में सोवियत वार में ऑपरेशन चलाया था।

पाकिस्‍तान के f16 पर भारत की ये 5 चीजें भारी : indian air force v/s pakistan air force

4. Transport :- भारत के पास कई मालवाहक हवाई जहाज मौजूद हैं। जिसमें कि C-17 Globemaster 3, 2-76, An-32, HS 748, Do 228, Boeing 737, ERJ 135, 2-78 MKI, C-130 J शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो उनकी वायुसेना के पास Boeing 707, Airbus A310, C-130B/E/L, CN-235, Saab 2000 Harbin Y-12 हैं।

पाकिस्‍तान के f16 पर भारत की ये 5 चीजें भारी : indian air force v/s pakistan air force

5. Fighter aircraft :- अब अगर फाइटर प्लेन की बात आती है, तो पाकिस्तान अपने देश भारत से कहीं पीछे है। पाकिस्तानी वायुसेना के पास F-16A/B/C/D, JF-17, F-7P/PG हैं जबकि इंडियन एयर फोर्स के पास Su-30MKi, Mirage 2000, MiG-29, HAL Tejas, MiG-21 जैसे एयरक्रॉफ्ट हैं। हेलिकॉप्टर की बात करें तो पाकिस्तान के पास सिर्फ दो Alouette 3 और Mi-171 ही हेलिकॉप्टर हैं वहीं भारत के पास Dhruv, Chetak, Cheetah, Mi-8, Mi-17, Mi-25/35 6 हेलिकॉप्टर हैं।

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk