नई दिल्ली (एएनआई)। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने शुक्रवार को इंडियन आर्मी डे के मौके पर बहादुर जवानों के साथ वॉलीबॉल मैच का लुत्फ उठाया। 'हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर सेना के अधिकारियों के साथ मैच खेलते हुए एक छोटी सी क्लिप शेयर की। अक्षय यहां सिर्फ मैच खेलने नहीं आए बल्कि वह जवानों की हौसला अफजाई कर रहे थे और उन्होंने एक मैराथन को हरी झंडी भी दिखाई।

अक्षय ने यूं मनाया आर्मी डे
53 वर्षीय अभिनेता ने सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप के साथ कैप्शन देकर बताया कि वॉलीबॉल मैच के साथ एक मैराथन की शुरुआत हुई जिसे उन्होंने हरी झंडी दिखाई। कुमार ने कैप्शन में लिखा, "#ArmyDay के मौके पर हमारे कुछ बहादुरों से मिलने की खुशी बयां नहीं की जा सकती। इस मौके पर वार्म अप के लिए वाॅलीबाॅल मैच से बढ़िया कुछ नहीं हो सकता।'

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

क्यों मनाया जाता है आर्मी डे
फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में प्रत्येक साल सेना दिवस मनाया जाता है। पीआईबीआई डाॅट जीओवी डाॅट इन के मुताबिक इस साल भी सेना दिवस परेड का आयोजन करियप्पा परेड ग्राउंड में किया जाएगा। इसकी सलामी थल सेनाध्यक्ष लेते हैं।वहीं एक आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक भारत में पहला सेना दिवस 15 जनवरी 1949 को मनाया गया था। इसी दिन भारतीय सेना की कमान एक भारतीय नागरिक के हाथ में आई थी। ब्रिटिश प्रमुख सर फ्रांसिस बुचर ने भारतीय सेवा कमांडर इन चीफ का पद लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा को सौंपा था। इसके बाद से हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाने लगा।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk