नई दिल्ली (एएनआई)। Indian Army Day: देश में आज 73वां भारतीय सेना दिवस मनाया जा रहा है। इस विशेष दिन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन बहादुरों को याद किया जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया और कहा कि देश हमेशा सैनिकों और उनके परिवारों के साथ रहेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, 'सेना दिवस पर, भारतीय सेना के बहादुर पुरुषों और महिलाओं को बधाई। हम उन बहादुरों को याद करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। भारत साहसी और प्रतिबद्ध सैनिकों और उनके परिवारों के लिए हमेशा आभारी रहेगा।


पीएम मोदी बोले भारतीय सेना को मेरा नमन
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश की ओर से भारतीय सेना को शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारत की मजबूत और साहसी सेना हमेशा गर्व के साथ राष्ट्र का नेतृत्व करती है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि मां भारती की रक्षा में पल-पल मुस्तैद देश के पराक्रमी सैनिकों और उनके परिजनों को bसेना दिवस की हार्दिक बधाई। हमारी सेना सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध है, जिसने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन।


हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता
भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ ऑफ इंडिया, जनरल सर फ्रांसिस गेर से 15 जनवरी को 1949 पदभार संभालने के बाद से हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है।

Happy Indian Army Day 2021 Wishes Images, Quotes, Status: देश के वीर सपूतों को करें याद, सभी के साथ शेयर करें आर्मी डे की शुभकामनाएं

Indian Army Day : 15 जनवरी को मनाया जाता है भारतीय सेना दिवस, जानें इसका इतिहास और महत्व

National News inextlive from India News Desk