कानपुर। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर उसने अपनी खुफिया एजेंसी अाईएसआई के हनीट्रैप का इस्तेमाल कर भारतीय सेना के एक जवान को अपना शिकार बनाया है। राजस्थान पुलिस ने भारतीय सेना के आरोपी जवान को अरेस्ट कर लिया है। जवान से पूछताछ की जा रही है। आरोपी जवान का नाम सोमवीर बताया जा रहा है। सोमवीर पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी अाईएसआई के हनीट्रैप चंगुल में फंसकर कई खुफिया जानकारियां पाक से शेयर की है। इसके लिए उसने सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप का सहारा लिया है।

हनी ट्रैप : पाक को खुफिया जानकारी देने के आरोप में भारतीय सेना का जवान अरेस्ट,ये भी हो चुके शिकार

बीते साल भी हनीट्रैप के कई मामले चर्चा में रहे

हालांकि पाकिस्तान की यह हरकत कोई पहली बार नहीं है। इसके पहले बीते साल भी हनीट्रैप के कई मामले चर्चा में रहे। बीते अक्टूबर में पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के हनी ट्रैप में डीआरडीओ वैज्ञानिक ब्रह्मोस मिसाइल के प्रोजेक्ट से जुड़े निशांत अग्रवाल फंसे थे। वहीं इसके पहले सितबंर में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हनी ट्रैप में बीएसएफ जवान अच्युतानंद फंस गया था। खूबसूरती के जाल में फंसाकर आईएसआई की महिला एजेंट ने न सिर्फ जवान से उसकी यूनिट की तमाम संवेदनशील जानकारियां ले लीं बल्कि, कई जगहों की फोटोग्राफ भी हासिल कर लीं।

पाक को जानकारी देने वाला निशांत रह चुका साइंटिस्ट ऑफ द ईयर, चैटिंग में महिला एजेंट ने दिया था ये ऑफर

हनी ट्रैप में फंसा बीएसएफ का ये जवान, आईएसआई को देता था सूचनाएं

National News inextlive from India News Desk