लखनऊ (एएनआई)। भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना देख रही महिलाओं को एक सुनहरा अवसर मिल रहा है। भारतीय सेना ने सोमवार को लखनऊ छावनी के एएमसी स्टेडियम में महिलाओं के लिए पांच दिवसीय भर्ती अभियान का आयोजन किया। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) -रिक्रूटिंग मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने कहा, मार्च से अक्टूबर 2020 तक, ये ड्राइव कोविड-19 महामारी के कारण नहीं चलाए गए थे। हमने नवंबर 2020 में इस ड्राइव को फिर से शुरू किया। यह पहली बार है जब हम महिलाओं के लिए इस तरह का अभियान चला रहे हैं। इस प्रक्रिया में निगेटिव कोविड-19 परीक्षण रिपोर्ट को भी अनिवार्य बनाया है। महिलाओं के लिए भर्ती अभियान 17 फरवरी, 2020 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लाया गया।

ऑनलाइन पोर्टल से ले सकते डिटेल

अतिरिक्त महानिदेशक ने बाॅडी की इम्यूनिटी को बढ़ावा देने के लिए लोगों को फिजिकल एक्सरसाइज में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। राजपुरोहित ने कहा, हम यह देखकर खुश हैं कि बहुत सारी महिलाओं ने इस अभियान में उत्साह के साथ भाग लिया है। भर्ती होने के लिए महिला को शारीरिक परीक्षण सफलतापूर्वक पास करना होगा। उन्होंने कहा, यह अभियान चार और दिनों के लिए चलाया जाएगा। आज पहला दिन है। हम उत्तर प्रदेश के 75 और उत्तराखंड के 15 जिलों को कवर करेंगे। उन्होंने आगे कहा इस ड्राइव में पंजीकरण के लिए, प्रतिभागी हमारे ऑनलाइन पोर्टल पर डिटेल तक पहुंच सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था ये आदेश

17 फरवरी, 2020 को शीर्ष अदालत ने आदेश दिया था कि स्थायी सेवा भारतीय सेना में सभी महिला अधिकारियों के लिए लागू होगी, चाहे उनकी सेवा कितनी भी साल की हो। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश दिया था कि दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद केंद्र महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन प्रदान करे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे ऐतिहासिक फैसला करार दिया था और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विचार का समर्थन किया है।

National News inextlive from India News Desk