ये है इसकी खासियत
भारतीय सेना में यू तों आधुनिक सुरक्षा उपकरणों की कमी नहीं है, लेकिन इसे दिन ब दिन बढा़ना काफी जरूरी है। ऐसे में अब इसमें 22 अपाचे हेलीकॉप्टर शामिल होने वाला है। हाल ही में इसे लेकर अमेरिका से 2.5 बिलियन डॉलर यानी 165 अरब रुपये के रक्षा सौदा तय हुआ था। अपाचे हेलीकॉप्टर में एजीएम-114 हेलीफायर मिसाइल लगे हैं। इस 22 अपाचे हेलीकॉप्टर  की खासियत है की एक बार में वो कई ठिकानों को एक साथ विध्वंस कर सकता हैं। जिससे भारत की ताकत और ज्यादा बढ़ जाएगी। यह बेहद कम उंचाई पर उड़कर हवाई हमले के साथ ही जमीनी हमले करने की ताकत भी रखता है। अपाचे हेलीकॉप्टर बिजली की गति से कहीं भी जा सकता है। इसमें मौसम के खराब होने में भी हमला करने की भी कैपेसिटी है।

सितंबर में हस्ताक्षर

इतना ही नहीं इस हेलीकॉटर में हाइड्रा 70 रॉकेट पॉड्स भी लगाए गए हैं। जिससे यह और ज्यादा ताकतवर हो जाता है। वहीं भारतीय सेना में इसके शामिल होने की खबर से भारत के पड़ोसी देश सकते में है। चीन और पाकिस्तान दोनों ही चिंतित हो उठे हैं। बताते चलें कि इस 22 अपाचे हेलीकॉटर को लेकर भारत ने बीते साल सितंबर में सौदा किया था। जिस पर सुरक्षा संबंधी कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका रवानगी से एक दिन पहले 22 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीदने के समझौते हस्ताक्षर किया था। यह समझौता 2013 से लंबित पड़ा था। जिसे देश की नरेंद्र मोदी सरकार में अंतिम रूप दिया गया।

 

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk