PV Sindhu Olympics: टोक्यो (पीटीआई)। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु रविवार को दो ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गईं हैं उन्होंने महिला एकल मुकाबले में तीसरे नंबर पर रही चीन की ही बिंग जिआओ को सीधे गेम में हराकर कांस्य पदक जीता। बता दें कि पिछले पांच सालों में राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल जैसे बड़े मुकाबलों में हर बार पदक के साथ वापसी करने वाली सिंधु ने आठवीं वरीयता प्राप्त बिंग जिओ को 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। बता दें कि सिंधू ने 2016 रियो गेम्‍स में देश के लिए सिल्‍वर मेडल जीता था।

सिंधु द्वारा पदक जीतने पर पीएम ने दी बधाई

टोक्‍यो ओेलम्पिक में भारत के लिए तीसरा पदक जीतने वाली सिंधू को पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बधाई दी है। पीएम ने कहा कि सिंधू के शानदार प्रदर्शन से हम सभी उत्साहित हैं। उन्‍हें कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई। वह भारत का गौरव हैं और हमारे सबसे उत्कृष्ट ओलंपियनों में से एक हैं।

पदक जिताने में भारत के पहलवान सुशील कुमार की सिंधू ने की बराबरी
पहलवान सुशील कुमार दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले और एकमात्र अन्य भारतीय हैं, जिन्होंने 2008 बीजिंग में कांस्य पदक के साथ लंदन में रजत पदक जीता था। सिंधू ने अपनी चीनी प्रतिद्वंद्वी जिसने पिछले 15 मुकाबलों में उसे अब तक नौ बार हराया, उसे पूरी शिद्दत के साथ जोरदार टक्‍कर दी। सिंधु ने टोक्यो ओलम्पिक में भारत का तीसरा पदक जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस मुकाबले में बिंग जिआओ को मात देने के लिए उतरी सिंधू पूरी तरह से सशकत नजर आ रही थीं।

भारत को टोक्‍यो ओलम्पिक में इन खिलाडि़यों ने दिलाया पदक
भारत की भारोत्तोलक मीराबाई चानू पहले ही रजत पदक जीतकर वापस जा चुकी हैं, जबकि मुक्केबाज लवलीना बोरगोहिन अब तक भारत के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर चुकी हैं। इस जीत के साथ ही छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने भी शनिवार को सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक ताई जू यिंग से सीधे गेम में मिली हार की भरपाई कर दी। याद दिला दें कि सिंधू ने क्वार्टर फाइनल में जापान की दुनिया की 5वें नंबर की अकाने यामागुची को हराया था।