बेंगलुरू (राॅयटर्स)। नायिका ब्रांड की कंपनी एफएसएन ई-काॅमर्स वेंचर्स का एक शेयर 98.7 प्रतिशत उछल कर 2,235 रुपये पर खुला। प्री ओपेन ट्रेड में कंपनी का शेयर 2,018 रुपये रही थी। कंपनी अपने आईपीओ की कीमत 1,125 रुपये से 79.4 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के साथ ही कंपनी की वैल्यूएशन 954.37 अरब रुपये पहुंच गई। (12.86 अरब डाॅलर) पिछले सप्ताह कंपनी का आईपीओ 82 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

पहली न्यू एज कंपनी जो चल रही प्राॅफिट में

पूर्व इनवेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने इस कंपनी की स्थापना 2012 में की थी। नायिका काॅस्मेटिक तथा सौदर्य निखार उत्पादों को बेचने को लेकर लोकप्रिय हुई। इस कंपनी की बिक्री लिस्ट में घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के उत्पाद मौजूद हैं। फैशन के क्षेत्र मेंं कदम रखने से पहले कंपनी पालतू जानवरों की केयर तथा घरेलू जरूरत की चीजों की आपूर्ति करती थी। नायिका उन थोड़ी न्यू एज कंपनियों में शुमार है जो प्राॅफिट में चल रही है। वह भी किसी महिला के नेतृत्व वाली तो पहली कंपनी है। कंपनी की ओर बड़ी संख्या में निवेशक आकर्षित हुए हैं।

मोबाइल एप तथा वेबसाइट पर चल रही है कंपनी

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में रिटेल रिसर्च असिस्टेंट वाइज प्रेसिडेंट स्नेहा पोद्दार ने कहा कि ब्यूटी तथा पर्सनल केयर सेगमेंट में उत्पादों की लंबी सूची इस कंपनी की ताकत है। यही वजह है कि यह मुनाफे वाली कंपनी रही तथा निवेशकों ने इसमें रुचि दिखाई। इसके निवेशकों में प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी, भारतीय सिलेब्रिटी आलिया भट्ट तथा कैटरीना कैफ शामिल हैं। यह कंपनी मोबाइल एप तथा वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन चल रही है। 31 अगस्त तक कंपनी के देश भर में 80 स्टोर भी थे।

नोट : ($1 = ₹74.1900)

Business News inextlive from Business News Desk