सत्या नडेला

सत्या नडेला विश्व की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी हैं। इन्होंने वहां वर्तमान सीईओ स्टीव बॉमर का स्थान लिया। इन्होंने ज्वाइन करने के बाद कंपनी के लिए कई बड़े काम किए। सत्या नडेला ने आज से 22 साल पहले कंपनी को ज्वाइन किया था। शुरुआत में वह माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड एंड एंटरप्राइज़ ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट थे। इसके बाद मुख्य रूप से माइक्रोसॉफ्ट को ज्वाइन करने के बाद वह बतौर टेक्नोलॉजी स्टॉफ सन माइक्रोसिस्टम्स के साथ काम करने लगे।

इंद्रा नूयी

चेन्नई में जन्मीं 58 वर्षीय इंद्रा नूयी वर्ष 2006 से अमेरिकी कंपनी पेप्सिको की बतौर चेयरपर्सन और सीईओ कमान संभाले हुए हैं। वे इस कंपनी से पिछले बीस साल से जुड़ी हैं। फूड कंपनी पेप्सिको ने इंद्रा के नेतृत्व में ही वर्ष 1998 में ट्रोपिकाना और 2001 में क्वेकर ओट्स का अधिग्रहण किया। इस सफलता के बाद उन्हें वर्ष 2001 में कंपनी का सीएफओ बनाया गया। जॉन्सन एंड जॉन्सन कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वालीं इंद्रा को प्रतिष्ठित फ़ोर्ब्स मैगजीन ने दो बार दुनिया की सबसे प्रभावशाली बिजनेसवुमन की सूची में शामिल किया है। आईआईएम कोलकाता से पासआउट इंद्रा नूयी अपनी कंपनी के प्रोडक्ट्स को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने के लिए जानी जाती हैं।

संजय कुमार झा

संजय कुमार झा को जनवरी 2014 में ग्लोबल फाउंड्रीज़ का सीईओ नियुक्त किया गया। ये ग्लोबल फाउंड्रीज दुनिया की पहली फुल सर्विस देने वाली सेमीकंडक्टर फाउंड्री है, जो वैश्विक स्तर पर टेक्नोलॉजी फुटप्रिंट्स बनाती है। ग्लोबल फाउंड्री में जॉब मिलने से पहले झा मोटोरोला मोबाइल के सीईओ थे। इसके अलावा इन्होंने मोटोरोला में ही क्वालकम के लिए भी CEO की भूमिका निभाई है। इनका जन्म भारत के बिहार में हुआ था। इन्होंने स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रेथक्लाइड से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग से पीएचडी की डिग्री ली है। ।

शान्तनु नारायेन

दुनिया की सबसे बड़ी और जानी-मानी सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ शान्तनु का जन्म भारत के हैदराबाद में हुआ था। इन्होंने 1998 में अडोब कंपनी को ज्वाइन किया। 2007 में वह इसके CEO बन गए। शान्तनु की प्रतिभा ने अडोब जैसी कंपनी को काफी ऊंचाइयों तक पहुंचाया। इन्होंने कंपनी को कई नए आयाम भी दिए। नारायेन ने भारत में ओसमानिया यूनिवर्सिटी से बेचलर ऑफ साइंस इन इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की डिग्री ली। इसके बाद कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटर का कोर्स किया।

मिलिए,दुनिया की लीडिंग कंपनियों में भारतीय मूल के इन ceo से

अजय बंगा

अजय बंगा अमेरिकन फाइनेंशियल सर्विसेस को-ऑरपोरेशन कंपनी मास्टर कार्ड के सीईओ हैं। बंगा को जुलाई 2010 में कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया था। इससे पहला वह एशिया पैसिफिक के सिटीग्रुप के सीईओ थे। वैसे बंगा ने अपना कॅरियर 1981 में नेस्ले के साथ शुरू किया था। यहां इन्होंने 13 साल साधारण जॉब करके बिताए। इसके बाद इन्होंने पेपसी-को कंपनी को भी ज्वाइन किया। इनका जन्म महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध सेंट स्टीफेन कॉलेज से इकोनॉमिक्स की डिग्री ली। इसके बाद इन्होंने अहमदाबाद के मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से एमबीए का कोर्स पूरा किया।      

फ्रांसिसको डि-सूज़ा

कॉग्निजेंट कंपनी में भारतीय मूल के सीईओ हैं फ्रांसिसको डि-सूज़ा। उनको जनवरी 2007 में सॉफ्टवेयर सर्विस सेक्टर के सीईओ के तौर पर नियुक्त किया गया था। अपने 20 साल के अनुभव के साथ इन्होंने कंपनी के लिए काफी कुछ किया। कंपनी को अपनी प्रतिभा से नए आयाम दिए। इन्होंने कंपनी से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स को हैंडल किया और उसके सफलता की चोटी पर पहुंचाया।

दिनेश पालीवाल

दिनेश पालीवाल हरमन इंटरनेशनल के सीईओ हैं। इनको 2007 में कंपनी का सीईओ घोषित किया गया था। पालीवाल का जन्म भारत में हुआ, लेकिन उसके बाद ये ऑस्ट्रेलिया, चीन, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड और यूनाइटेड स्टेट्स में रह चुके हैं। इन्होंने सीईओ का पदभार संभालने के बाद कंपनी के हित में कई बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू किए। कंपनी 'हरमन' को इन्होंने ऊंचाइयों के नए आयाम तक पहुंचाया। बता दें कि इन्होंने रुढ़की के टेक्नॉलॉजी इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की डिग्री ली। इसके बाद इन्होंने यूएस के ऑक्सफोर्ड, ओहियो, मियामी यूनिवर्सिटी से भी इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की डिग्री ली।   

अंशुमान जैन

अंशुमान जैन इंडियन बिजनेस एक्जेक्यूटिव हैं, जिन्होंने जून 2012 में ड्यूश बैंक के सीईओ का कार्यभार संभाला। इन्होंने समूह के रणनीतिक प्रबंधन, संसाधनों के आवंटन, वित्तीय लेखांकन और रिपोर्टिंग, जोखिम प्रबंधन और कॉर्पोरेट नियंत्रण को अपना सर्वप्रथम लक्ष्य बनाकर काम किया। बता दें कि अंशुमान ने अपना कॅरियर किडर, पीबॉडी एंड कंपनी में डेरिवेटिव अनुसंधान पर एक विश्लेषक के तौर पर शुरू किया। ड्यूश बैंक में आने से पहले अंशुमान न्यूयॉर्क में मेरिल लिंच में भी काम किया। इनका जन्म भारत के जयपुर में हुआ। इन्होंने दिल्ली की श्रीराम यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की। इसके बाद इन्होंने एमहर्स्ट मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय से एमबीए भी किया।

Hindi News from Business News Desk  

Interesting News inextlive from Interesting News Desk