नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय सेना ने लद्दाख के पूर्वी सेक्टर में तनाव के बीच एक बार फिर चीनी सेना को करारा जवाब दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ट्वीट किया है कि सिक्किम में नाकू ला इलाके के पास पिछले हफ्ते वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हुई एक झड़प में कई भारतीय और चीनी सैनिक घायल हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि चीनी सैनिक भारतीय सेना के अंदर घुसने का प्रयार कर रहे थे। इस दाैरान भारतीय सेना ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तभी शारीरिक झड़पें हुईं है। नाकू ला सेक्‍टर समुद्रतल से 4,000 मीटर से भी ज्‍यादा ऊंचाई पर स्थित है।


दोनों देशों के बीच काफी समय से चल रहा है तनाव

इसके पहले पिछले साल जून में, एक कर्नल सहित 20 भारतीय सैनिक ने गालवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में शहीद हो गए थे। भारत और चीन के बीच लद्दाख में चल रहे सैन्य गतिरोध को संबोधित करने के लिए रविवार को कोर कमांडर लेवल की नौवें दौर की वार्ता सोमवार को 2:30 बजे समाप्त हुई। पूर्वी लद्दाख सेक्टर में चुशुल के सामने मोल्दो में रविवार सुबह 11 बजे शुरू होने के बाद यह बैठक 15 घंटे से अधिक समय तक चली। भारत और चीन के बीच ढाई महीने पहले वार्ता हुई थी।दोनों देश पिछले साल अप्रैल-मई से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ गतिरोध में लगे हुए हैं।

National News inextlive from India News Desk