नई सरकार के आने के बाद बना उम्मीद का माहौल

नई सरकार के आने के बाद इकॉनॉ़मी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है. स्टेबल और मजबूत सरकार बनने की वजह से बिजनेस की दुनिया में और इन्वेस्टरों में उम्मीद का एक माहौल बना है. इसलिए अगले तीन महीने के दौरान इंडियन कंपनियों ने बड़ी संख्या में हायरिंग करने का प्लान बनाया है.

46 फीसदी ज्यादा लोगों को नौकरियां मलेंगी

मैनपॉवर एंप्लॉयमेंट आउटलुक ने इस बारे में एक सर्वे किया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ क्षेत्रों में नए लोगों के हायरिंग का प्रॉसेस तेज हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक 5,389 कंपनियां जुलाई से लेकर सितंबर के दौरान तेजी से एप्वांइटमेंट करेंगी. कुल मिलाकर पिछले साल के मुकाबले इस साल 46 फीसदी ज्यादा लोगों को नौकरी पर रखे जाने की उम्मीद जताई गई है.

पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और एजुकेशन फील्ड में ज्यादा मौके

एचआर फर्म मैनपॉवर की तरफ से निकाले गए नतीजों के मुताबिक पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और एजुकेशन की कंपनियां  सबसे ज्यादा हायरिंग करेंगी. अगले तीन महीनों के लिए इनका नेट एंप्लॉयमेंट आउटलुक 53 फीसदी है. इसके बाद होलसेल और रिटेल सेक्टर का नंबर आता है. जिनका नेट एंप्लॉयमेंट आउटलुक 49 फीसदी है.

नॉर्थ इंडिया में नौकरी के ज्यादा मौके

रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तरी राज्यों का लेबर मार्केट सबसे ज्यादा मजबूत रहने की उम्मीद है. यहां का आउटलुक 53 फीसदी से ज्यादा है.इस मामले में दक्षिणी और पूर्वी इलाकों का आउटलुक 48 और 46 फीसदी है. पूर्वी राज्यों में 31 फीसदी हायरिंग बढ़ने के आसार हैं.

सैलरी भी बढ़ेगी

मैनपॉवर की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक इस साल तीसरी तिमाही के दौरान एंप्लाइज की सैलरी भी बढ़ेगी. दरअसल जब एंप्लाइज की हायरिंग तेज होती है तो कंपनियों पर मौजूदा एंप्लाइज को बचाए रखने का प्रेशर बढ़ जाता है. इसका सबसे आसान तरीका सैलरी बढ़ाना माना जाता है.

Business News inextlive from Business News Desk