उतर सकते हैं पांच गेंदबाज

अगले मैच के लिए टीम सलेक्शन के चक्कर में ना पड़ते हुए इंडियन क्रिकेट टीम ने लॉर्डस मैदान पर प्रेक्टिस सैशन में भाग लिया. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंडियन टीम अगले मैच में पांच बॉलर्स के साथ उतर सकती है. इस सीरीज में पांच मैच खेले जाने हैं और पहला मैच नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज मैदान में खेला गया. हालांकि यह मैच ड्रॉ रहा. गौरतलब है कि इस मैच में मैदान की पिच चर्चा का विषय बनी रही.

लॉर्डस मैच में हो सकते हैं पांच बॉलर्स

इंग्लैंड के ऐतिहासिक ग्राउंड लॉर्डस मैदान पर इंडियन टीम अपना अगला मैच खेलेगी. इस मैच में भारतीस बॉलर्स की संख्या मैदान की पिच पर निर्भर करेगी. पिच में अगर कोई नया बदलाव नही आता है तो इंडियन टीम पांच बॉलर्स के साथ ही उतरेगी. गौरतलब है कि इंडिया ने पहले मैच में स्टुअर्ट बिन्नी को खेलने का मौका दिया था लेकिन पिच की वजह से वह अपनी स्लो पेस स्विंग बॉलिंग का फायदा टीम को नही दे पाए. हालांकि उन्होंने पचास रन बनाकर टीम को संकट से बचा लिया. इसलिए यह संभव है कि उन्हें अगले मैच में भी खेलने का मौका मिले. अगर लॉर्डस की पिच की बात की जाए तो अभी मैदान पर अच्छी खास घास है लेकिन मैच शुरू होने पर घास छट जाएगी और पिच सपाट हो जाएगी.

खूब पसीना बहा प्रेक्टिस सेशन में

इस प्रेक्टिस सेशन में भारतीय खिलाडि़यों ने जमकर पसीना बहाया. आर अश्विन कप्तान धोनी को बॉलिंग करते देखे गए. इसके साथ ही बिन्नी ने पैड पहन रखे थे और रविंद्र जडेजा को पास में ही बैटिंग करते देखा गया.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk