कानपुर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में अनुच्छेद 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया जिसको राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद टि्वटर पर तमाम हस्तियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी। क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने इस फैसले का स्वागत किया। भाजपा सांसद गंभीर ने ट्वीट में लिखा, 'जो कोई न कर सका वो हमने कर दिखाया है। कश्मीर में भी अपना तिरंगा लहराया है। जय हिंद। भारत को बधाई, कश्मीर मुबारक।'


रैना ने बताया इसे ऐतिहासिक कदम

गंभीर के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी टि्वटर पर खुशी जाहिर की। रैना लिखते हैं, 'अनुच्छेद 370 का हटाना एक ऐतिहासिक कदम है। जय हिंद।'


केंद्र शासित प्रदेश बनेगा जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर को लेकर आज एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक भी पेश किया है। अमित शाह ने राज्यसभा में कहा है कि अनुच्छेद 370 हटाने में एक मिनट की भी देरी नहीं करनी चाहिए। प्रस्ताव के मुताबिक जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला केन्द्र शासित प्रदेश बनेगा। वहीं लद्दाख को बिना विधानसभा के केन्द्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा। चंडीगढ़ की ही तरह लद्दाख में कोई विधानसभा नहीं होगी। इस प्रस्ताव का बसपा समेत कई राजनैतिक दल समर्थन कर रहे हैं तो पीडीपी जैसे विपक्षी दल विरोध पर उतर आए हैं। विरोध में सदन में पीडीपी नेताओं ने अपने कपड़े फाड़ दिए तो कुछ नेता जमीन पर बैठ गए हैं। हालांकि कुछ देर बाद इन प्रस्तावों पर चर्चा जारी है।

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk