भारत सरकार ने दिए पाकिस्तानी खिलाडि़यों को वीजा

केंद्र सरकार ने भारतीय T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाडि़यों के खेलने का रास्ता साफ कर दिया है. आगामी चैंपियंस लीग में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से लाहौर लांयस की टीमें इंडिया के लिए रवाना हो चुकी हैं. गौरतलब है कि पिछले काफी समय से पाकिस्तानी खिलाडि़यों के इस टीम में शामिल होने या ना होने के ऊपर कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन भारत सरकार के वीजा पास करते हुए पाकिस्तानी खिलाडि़यों ने चैन की सांस ली होगी.

पाकिस्तान बोर्ड ने कहा यह कदम है सराहनीय

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत सरकार के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि इंडियन गवर्नमेंट ने वीजा के साथ ही अन्य सभी क्लियरेंसेस भी दे दिए हैं. इसके साथ ही पाकिस्तानी खिलाडि़यों को भारत आने के टिकट मिल गए हैं. इसके बींच लाहौर लायंस के कप्तान ने कहा कि वह और उनके खिलाड़ी पूरे कॉन्फीडेंस और पॉजिटिव अप्रोच के साथ इंडिया जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होनें कहा कि वे क्वालीफाइ करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं.

कौन-कौन होगा लाहौर लायंस में

लाहौर लायंस की इस टीम में हफीज के साथ ही अहमद शहजाद और उमर अकमल शामिल होंगे. गौरतलब है कि यह खिलाड़ी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का एक अहम हिस्सा हैं. इस टीम का पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई में होगा. इसके बाद आगे के मैच रायपुर और छत्तीसगढ़ में होंगें. लाहौर लायंस रायपुर में श्रीलंका की साउदर्न एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ में न्यूजीलैंड की नॉदर्न डिस्ट्रिक के खिलाफ खेलेंगी.

Hindi News from Cricket News Desk

National News inextlive from India News Desk