ALLAHABAD: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद के अप्लाइड साइंस एंड बायोइन्फॉरमैटिक्स विभाग द्वारा तीन दिवसीय बायोइनफॉरमैटिक्स एंड सिस्टम्स बायोलॉजी 2018 विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार से झलवा परिसर में शुरूहो रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रात: 10:15 बजे प्रशासनिक भवन के सभागार मे होगा। प्रथम दिन डॉ। कपिल मेहता, निदेशक शोध एवं विकास यूनिवर्सिटी आफ मैरीलैण्ड अमेरिका, डॉ। राकेश कुमार मिश्रा निदेशक कोशिकीय एवं आणविक जीव विज्ञान केन्द्र हैदराबाद, डॉ। राम नगीना सिंह एवं ट्रिपलआईटी के निदेशक प्रो। पी। नागगभूषण अपने विचार व्यक्त करेंगे। आयोजक सदस्य डॉ। प्रीतिश भारद्वाज ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य शोधकर्ताओं, इंजीनियरों, शिक्षाविदों के साथ दुनियाभर के औद्योगिकी पेशेवरों के लिए एक मंच प्रदान करना है ताकि वे अपने शोध परिणामों को कम्प्यूटेशनल सिस्टम जीव विज्ञान के विभिन्न पहलुओं में विशेष रूप से अगली पीढ़ी अनुक्रम और बिग डेटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में अपने शोध को साझा कर सके।

चुनौतियों व संभावनाओं पर करेंगे विमर्श

ईश्वर शरण पीजी कॉलेज में 27 और 28 अक्टूबर को देशभर के प्रख्यात विद्वान और समाजशास्त्री जुटेंगे। कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग तथा इंडियन कौंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी का विषय है समकालीन भारतीय युवा चुनौतियां एवं संभावनाएं। सेमिनार में प्रस्तुत विद्वानों के विचार को पुस्तक का रूप भी दिया जाएगा ताकि देश भर के युवा इससे लाभान्वित हो सकें।