फाइनल में पहुंची पुरुष कबड्डी टीम
आठवां एशियाई गेम्स खेल रही इंडियन हॉकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ कोरियाई टीम को 36-25 से हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है. इस मैच के फर्स्ट हाफ तक इंडियन टीम 14 और कोरियाई टीम 12 पॉइंट्स पर थीं. लेकिन सैकेंड हाफ में इंडियन टीम ने कोरियाई खिलाड़ियों की छुट्टी करते हुए 22 पॉइंट्स हासिल कर लिए. वहीं कोरियाई टीम ने सिर्फ 13 पॉइंट्स कमाए. इसके साथ ही इंडियन टीम ने पहले हाफ के 7 बोनस पॉइंट्स और सेकेंड हाफ के 1 बोनस पॉइंट कमाने के साथ गेम जीत लिया. गौरतलब है कि फर्स्ट और सेकेंड हाफ में इंडियन टीम ने दो-दो लोना अपने नाम किए जबकि कोरियाई टीम एक भी लोना अपने नाम नहीं कर सकी. इससे पहले इंडियन टीम पाकिस्तान, बांग्लादेश और थाईलैंड को हराकर ग्रुप-ए के सभी मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. उल्लेखनीय है कि इंडियन कबड्डी प्लेयर्स ने 1990 से एशियन गेम्स में खेलने के बाद हर सेशन में गोल्ड मेडल जीता है.

वीमेन टीम ने भी किया कमाल

17वें एशियाई खेलों में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल राउंड में थाईलैंड की टीम को 41-28 से हराकर फाइनल में धमाकेदार एंट्री ली. इस मैच में फर्स्ट हाफ के खत्म होने तक दोनों टीमें 14-14 की बराबरी पर थीं. लेकिन पुरुष कबड्डी टीम की तरह महिला कबड्डी टीम ने भी सेकेंड हाफ में जबरदस्त खेल दिखाया और 27 पॉइंट्स कमाए. इसके दूसरी ओर थाईलैंड की टीम सिर्फ 14 पॉइंट्स ही कमा सकी. इंडियन वीमेन कबड्डी टीम ने फर्स्ट हाफ दो बोनस पॉइंट्स और सेकेंड हाफ तक चार पॉइंट्स हासिल किए. इसके साथ ही इतने ही लोना भी हासिल किए. गौरतलब है कि वीमेन कबड्डी का मुकाबला इरान से होगा.

Hindi News from Sports News Desk