एयरपोर्ट के बिग टिकट लॉटरी में भाग लिया

इन दिनों सोशल मीडिया पर केरल के अलप्पुझा के रहने वाले वाले हरिकृष्ण काफी चर्चा में हैं। 42 साल हरिकृष्ण आठ-भाई बहन हैं। यह 2002 से अपनी पत्नी और बच्चों समेत यूएई में रह रहे हैं। हरिकृष्ण यहां पर एक फर्म में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर हैं। यह दिन-रात काफी मेहनत करते हैं। ऐसे में हाल ही में इन्होंने अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बिग टिकट लॉटरी में भाग लिया।

केरल के इस शख्‍स ने 8 हजार खर्च कर ऐसे जीते 21 करोड़ रुपये,अब न‍िकलेगा वर्ल्‍ड टूर पर

इतनी बड़ी रकम की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी

इस दौरान इसके लिए इन्होंने करीब 8000 रुपये के टिकट खरीदे। इस बार यह इनका तीसरा लॉटरी टिकट था पहले दो बार के टिकट में उनके हाथ कुछ हीं लगा था। इस बार उनकी किस्मत काफी तेज निकली। एयरपोर्ट के बिग टिकट लॉटरी में 20.8 करोड़ रुपये का टिकट हाथ लगा। इस संबंध में हरिकृष्ण का कहना है कि उन्हें तो बिल्कुल इतनी बड़ी रकम की उम्मीद नहीं थी।

केरल के इस शख्‍स ने 8 हजार खर्च कर ऐसे जीते 21 करोड़ रुपये,अब न‍िकलेगा वर्ल्‍ड टूर पर

अपनों के साथ इसी जीत की खुशी शेयर करेंगे

शायद तभी पहले जब उन्हें मीडिया से फोन आया तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। उन्होंने यह बात अपनी पत्नी को बताई। पत्नी ने ऑनलाइन चेक किया तो यह बात सच थी। ऐसे में उनकी भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब उन्हें लगता है कि अब उनका वर्ल्ड टूर का सपना पूरा हो जाएगा। सबसे पहले वह सप्ताह इंडिया आएंगे। वह केरल में अपनों के साथ इसी जीत की खुशी को बांटना चाहते हैं।

तो क्या इस वजह से JNU से लापता हुआ ये दूसरा छात्र, पहले वाले का तो आज तक पता नहीं

National News inextlive from India News Desk