निशानेबाजी में है आठवां पदक  
भारत का निशानेबाजी में यह आठवां पदक है. भारत ने इस स्पर्धा में कुल 1740 अंक जुटाकर रजत पदक जीता. चीन ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए 1742 अंकों के साथ स्वर्ण और मेजबान दक्षिण कोरिया ने 1739 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.
        
व्यक्तिगत स्पर्धा में निराशाजनक रहा प्रदर्शन
वहीं व्यक्तिगत स्पर्धा में भारतीय निशानेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वे फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके. भारत की तरफ से तमांग 581 अंक जुटाकर आठवें, गुरप्रीत 580 अंकों के साथ नौवें और विजय 579 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रहे.
          
चीन ने जीता स्वर्ण
महिलाओं की 50 मीटर थ्री पोजिशन टीम फाइनल में भी भारत के हाथ कोई सफलता नहीं लगी. लज्जा गोस्वामी, अंजली भागवत और तेजस्वनी मुले की टीम 1722 अंक हासिल करते हुए छठें स्थान पर रही. इस स्पर्धा में कजाखिस्तान ने कांस्य, दक्षिण कोरिया ने रजत और चीन ने स्वर्ण पदक जीता.

भारत की लज्जा गोस्वामी रहीं चौथे नंबर पर           
हालांकि व्यक्तिगत स्पर्धा में लज्जा गोस्वामी 582 का स्कोर करते हुए चौथे स्थान पर रही और उन्होंने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन फाइनल में वह 371 अंक जुटाकर सातवें स्थान पर रहीं.

Hindi News from Sports News Desk