झारखंड में होती है हेवी रिक्रूटमेंट
सूत्रों के मुताबिक, मंजर इमाम ने एनआईए के ऑफिसर्स के सामने कबूल किया है कि इंडियन मुजाहिद्दीन ने स्टेट से हेवी रिक्रूटमेंट किया है। केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि वेस्ट बंगाल, बिहार और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में युवकों की बहाली की गई है। हाल के दिनों में यहां पर एनआईए काफी बारीकी से नजर रख रहा है। हाल में हुई कई घटनाओं में झारखंड से तार जुड़ते नजर आए हैं।

बोधगया ब्लास्ट से जुड़ा लिंक
हाल के दिनों में बिहार के गया डिस्ट्रिक्ट के महाबोधि मंदिर में बम ब्लास्ट में झारखंड का लिंक भी जुड़ गया है। एनआईए के आधिकारिक सूत्रों का मानना है कि बोधगया बम ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए आईएम ने नए मॉडयूल तैयार किया था। इसमें झारखंड के यूथ (जो आईएम के सपोर्ट में हैैं और उनके लिए काम करते हैं) का इस बम ब्लास्ट में अहम योगदान है। एनआईए के सूत्रों ने बताया कि मंजर केरल में आयोजित ट्रेनिंग सेंटर में गया था और झारखंड के यूथ को आईएम की बहाली का जिम्मा लिया था।

पाक में छुपा है भटकल
आईएम के फाउंडर  मेंबर आमिर रजा खान महाबोधि बम ब्लास्ट में लीड कर रहा था। एनआईए के अधिकारियों ने जांच में इस बात का जिक्र किया है कि आईएम के समर्थक भटकल ब्रदर्स क्रमश: रियाज भटकल और इकबाल भटकल के पाकिस्तान में आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा के संरक्षण में छिपे होने की सूचना मिली है। इसी कारण से एनआईए उनके खिलाफ कोई ठोस एक्शन नहीं ले पा रहा है।

मार्च में अरेस्ट हुआ था मंजर  
हैदराबाद बम ब्लास्ट कांड के आरोपी रांची के मंजर इमामुद्दीन उर्फ मंजर इमाम उर्फ  जलील उर्फ अबू हनीफा को कांके थाना पुलिस की हेल्प से एनआईए ने सीआईपी के पास दबोचा था। साल 2008 में मंजर के खिलाफ कोट्टायम डिस्ट्रिक्ट में मामला दर्ज हुआ था। जेहाद इन इंडिया नाम से कोट्टायम के थंगलपाड़ा के जंगलों में दहशत फैलाने की ट्रेनिंग युवाओं को दी गई थी। मामले में मुढडपकयाम थाने में कांड संख्या 257/ 08 के तहत मामला दर्ज   हुआ था।

सालों से थी मंजर की तलाश
एनआईए हैदराबाद, लखनऊ, अहमदाबाद और सूरत क्राइम ब्रांच को मंजर इमाम उर्फ अबू हनीफा की दो सालों से तलाश थी। अरेस्ट नहीं होने पर दो अगस्त, 2012 को हैदराबाद एनआईए की टीम के सब-इंस्पेक्टर टी राजा सुवर्णो और हेड कांस्टेबल जीआर महेश्वर ने बरियातू मदीना मस्जिद के पास स्थित मंजर इमामुद्दीन के घर पर इश्तेहार  चिपकाया था।

 

अरेस्ट हुआ था आतंकी
कुछ दिनों पहले हजारीबाग से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को अरेस्ट किया गया था। दिल्ली की स्पेशल टीम ने झारखंड और जम्मू-कश्मीर पुलिस की हेल्प से अरेस्ट किया था। पकड़े गए आतंकवादियों की निशानदेही पर पुलिस ने हजारीबाग के पेलावल से एक आतंकवादी को अरेस्ट किया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने अरेस्ट लश्कर-ए-तैयबा के कैडर के मेंबर्स के पास से एके-47 रायफल, दो बम, बम बनाने से संबंधित सामान, पासपोर्ट, मेमोरी कार्ड, सलफ्यूरिक एसिड व नाइट्रेट, मैट्रिक्स (आपस में बातचीत के कोडवर्ड) व विभिन्न भाषाओं के साहित्य आदि सामान, वीडियो वगैरह बरामद किए थे। मोबाइल वीडियो में आतंकियों के पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेते, बम बनाते और हथियारों की ट्रेनिंग लेती तस्वीरें थींं।