न्यूयॉर्क (पीटीआई)। अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के 31 वर्षीय सोहन पंजरोलिया ने कथित तौर पर अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी एक इमरजेंसी चेतावनी के बाद मैसाचुसेट्स में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलाडेल्फिया के एक जांचकर्ता ने बताया कि आरोपी सोहन ने इस महीने की शुरुआत में 3 अगस्त की शाम को अपने घर पर ही 60 वर्षीय पिता महेंद्र पंजरोलिया को गोली मार दी थी। इस घटना के बाद वह एक कार में हथियार लेकर फरार हो गया, जिसे आसपास के इलाकों से बाद में बरामद किया गया। पुलिस ने पहले बताया था कि सोहन ने नशे की हालत में इस गंभीर अपराध को अंजाम दिया था।

अमेरिकी डे केयर सेंटर में आग लगने से पांच बच्चों की मौत

आइसक्रीम स्टॉल के पास मिली सोहन की कार

जांच के दौरान, अधिकारियों ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में जांच-पड़ताल की क्योंकि सोहन को 2013 में यूनिवर्सिटी के एक्सटेंशन स्कूल से बैचलर ऑफ लिबरल आर्ट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री मिली थी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद हार्वर्ड के अधिकारियों ने सावधानी बरतने के लिए एक आपातकालीन चेतावनी जारी की, जिसमें छात्रों को जेएफके और एलियट स्ट्रीट से दूर रहने को कहा। यूनिवर्सिटी के एक पुलिस अधिकारी को एक आइसक्रीम स्टॉल के पास सोहन की कार मिली, जिसमें वह भी बैठा था। पुलिसकर्मियों ने बिना देरी किये सोहन को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। सोहन को फिलहाल पुलिस हिरासत में रखा गया है और अधिकारी उसके प्रत्यर्पण की तैयारी कर रहे हैं।

International News inextlive from World News Desk