न्यूयॉर्क (पीटीआई)। अमेरिका में भारतीय मूल की एक महिला को जेल की सजा सुनाई गई है। 53 वर्षीय रेशमी महाराज नाम की भारतीय महिला पर आरोप था कि उसने घर बेचने के नाम पर कई लोगों से लगभग 6 लाख डॉलर (करीब 4.31 करोड़ रुपये) ठगे थे। बताया जा रहा है कि महिला ने लोगों से पैसे हड़पकर उनका इस्तेमाल छुट्टियां मनाने, जुआ खेलने और अन्य व्यक्तिगत खर्चों में किया, एक तरह से उसने उन पैसों से खूब मजे किये। रेशमी को अमेरिका की अदालत ने न्यूयॉर्क के क्वींस में रहने वाले कई खरीदारों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में पिछले महीने ही दोषी करार दिया था। अब उसे छह साल तक जेल की सजा सुनाई गई है।

कई लोगों को लगाया चूना

गवाही के अनुसार, रेशमी ने क्वींस इलाके में घर बेचने के नाम पर एक खरीदार से पहले कुल 55,500 डॉलर (करीब 40 लाख रुपये) की डिपॉजिट राशि ली। इसके बाद अप्रैल 2015 में, एक दूसरे खरीदार ने महाराज को उसके ठीक बगल वाले घर को खरीदने के लिए 34,500 डॉलर (करीब 25 लाख रुपये) के चार चेक दिए थे। फिर, दूसरे वाले खरीदार से महाराज ने यह कहकर 130,000 डॉलर (93 लाख रुपये) ठग लिए कि अगर सिक्योरिटी मनी नहीं दिया तो यह घर तुरंत बिक जायेगा। इसी तरह घर तुरंत बिकने के नाम पर महाराज ने कई खरीदारों से 6 लाख डॉलर (करीब 4 करोड़ रुपये) हड़प लिए। पीड़ितों ने अदालत में बताया लाखों रुपये देने के बाद भी महाराज ने उन्हें घर नहीं दिलवाया।

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता मामला : CBI ने विधायक से जेल में की पूछताछ, ड्राइवर-क्लीनर पुलिस रिमांड पर

खरीदारों के साथ विश्वासघात

क्वींस के कार्यवाहक डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जॉन रयान ने कहा कि महाराज ने खरीदारों के साथ विश्वासघात किया है, वह ये सोचकर उसे पैसा दे रहे थे कि वे अपने सपनों का घर खरीदने के लिए डिपॉजिट मनी दे रहे हैं। रयान ने कहा, 'खरीदारों ने कड़ी मेहनत से पैसे कमाए थे, यह सब जानने के बावजूद दोषी ने उनसे फरेब कर पैसे ऐंठ लिए और उन पैसों से निजी इस्तेमाल के सामान खरीदे और खूब मजे किये। महाराज को दी गई सजा से उन खरीदारों को न्याय मिला है, जो अपने सपनों को साकार करने के फिराक में सबकुछ खो बैठे।'

International News inextlive from World News Desk