रूस जहां प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया में लार्ज स्केल पर सर्पोट करेगा वहीं इंडिया में न्यूक्लियर एनर्जी एक्सपेंशन प्रोग्राम के तहत 25 रूसी न्यूक्लियर रिएक्टर्स भी लगाएगा.  व्लादिमीर पुतिन को एक ग्रेट कंट्री का लीडर बताते हुए प्राइम मिनिस्टर ने इंडो रशा फ्रेंडशिप को मैचलेस, म्यूच्युल ट्रस्ट्, क्रेडिट और गुडविल का रिलेशन बताया. रशियन प्रेसिडेंट के साथ फर्स्ट एन्युल समिट के बाद ज्वाइंट प्लेटफार्म से बोलते हुए मोदी ने कहा कि दोनों कंट्रीज की पार्टनरशिप जैसी स्ट्राग रिलेशन की दूसरी कोई मिसाल नहीं मिलती. यूक्रेन इश्यू पर यूरोपियन कंट्रीज के फाइनेंशियल बैन को फेस कर रहे पुतिन ने इंडिया के साथ पार्टनरशिप में  बिजनेस रिलेशंस पर खासा जोर दिया.  पुतिन ने कहा कि इंडिया और रूस के बीच बिलेट्रल ट्रेड 10 अरब डॉलर का ही है, जो मौजूदा प्रॉस्पेक्टकस को ध्यान में रखते हुए काफी कम है और इसे बढ़ाने की जरूरत है. पुतिन ने कहा मोदी से हुई मीटिंग के बाद वे इस आसपेक्ट को लेकर काफी हद तक सेटिस्फाई फील कर रहे हैं.  इस बीच मोदी ने अपने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया टुअर के बाद अमेरिकी ग्रुप से क्लोजनेस बढ़ने के स्पैक्युलेशंस को गलत प्रूव करने की भी कोशिश की.

Modi and Putin

दोनों कंट्रीज ने न्यूक्लियर पॉवर की फील्ड में सर्पोट करने के लिए एक कॉमन स्ट्रेटिजी का मॉडल तैयार करने का भी इरादा किया. मोदी और पुतिन ने न्यूक्लियर सहित पॉवर फील्डस में कॉपरेशन सबसे ज्यादा इंर्पोटेंट बताया. मोदी ने बताया कि रूस, इंडिया में 10 एडीशनल परमाणु रिएक्टर बनाएगा. खास बात ये है कि कुडानकुलम में चार यूनिट बना रहे रूस से पहले ही 15 रिएक्टर कंस्ट्रक्शन पर एग्रीमेंट हो चुका था. नए एग्रीमेंट के बाद ये नंबर अब 25 तक पहुंच जाएगा.  

प्राइम मिनिस्टर मोदी के मेक इन इंडिया मूवमेंट के तहत रूस ने भारत में अपने अल्ट्रा मॉर्डन हेलीकॉप्टर बनाने और उनके एक्सर्पोट का ऑफर दिया है. इसका जिक्र करते हुए प्राइम मिनिस्टर ने कहा कि डिफेंस और सिविल यूज के इन हेलीकॉप्टरों के प्रोडेक्शन के ऑफर पर जल्द ही स्टेप लिए जायेंगे. रूस केए-226 हेलीकॉप्टरों का इंडिया में प्रोडेक्शन करना चाहता है.  पुतिन ने रूसी डिफेंस ऐसेसरीज और स्पेयर पार्टस के इंडिया में प्रोडेक्शन करने के प्लान पर भी पॉजिटिव रिएक्शन दिया. इसके चलते पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर की कंपनीज के ज्वा्इंट वेंचर में रूसी डिफेंस प्रोडेक्टस के स्पेयर पार्टस बनाने का सजेशन है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk