भूकंप पीडि़तों के लिए रक्सौल, जयनगर और सीतामढ़ी स्टेशनों पर पर्याप्त व्यवस्था

patna@inext.co.in

PATNA: भूकंप पीडि़तों के लिए रेलवे की ओर से कई सुविधाएं दी जा रही हैं. भूकंप पीडि़तों को रेलवे मुफ्त में यात्रा भी करवा रही है. पूमरे के जीएम एके मित्तल ने बताया कि नेपाल के भूकंप पीडि़तों के लिए रक्सौल, जयनगर और सीतामढ़ी स्टेशनों पर पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए इन स्टेशनों पर ऑफिसर की टीम लगातार कैम्प कर रही है. जीएम ने बताया कि बुधवार की सुबह तक कुल सात हजार भूकंप पीडि़तों को जीरो वैल्यू टिकट जारी किया जा चुका है.

चलाया गया विशेष ट्रेन भी

मालूम हो कि भूकंप पीडि़तों के लिए रेलवे की ओर से विशेष ट्रेन भी चलाई गई. मंगलवार को रक्सौल-हाजीपुर के बीच चली ट्रेन से लगभग पंद्रह सौ पीडि़तों ने यात्रा की. वहीं, मंगल और बुधवार को मिथिला एक्सप्रेस में सात अतिरिक्त डब्बे भी लगाए गए. इसके साथ ही सत्याग्रह एक्सप्रेस में भी अतिरिक्त डब्बे लगे और रक्सौल और हावड़ा के बीच एक विशेष ट्रेन भी चलाई गयी. बताया गया कि रक्सौल स्टेशन पर रिलीफ ट्रेनों को अनलोड करने के लिए रेलवे की ओर से पूरी व्यवस्था की गयी है, साथ ही सभी स्टेशनों पर भूकंप पीडि़तों के लिए पानी और भोजन की भी व्यवस्था की गयी है.