काफी असर डालेगा

रेल मंत्रालय ने कल मंगलवार को रेल किराए को लेकर बड़ा ऐलान किया है। मंत्रालय का कहना है कि 20 नवंबर से गैर महानगरीय सेवाओं के लिए साधारण श्रेणी का न्यूनतम किराया 5 रुपये से बढ़ाकर प्लेटफॉर्म टिकट के बराबर 10 रुपये कर दिया गया है। जिससे अब रेल यात्री लंबी दूरी की सभी गैर उपनगरीय ट्रेनों का टिकट कम से कम 10 रुपये में लेकर ही यात्रा कर सकेंगे। इस बढ़े हुए किराए में ईएमयू/डीएमयू/पैंसेजर गाडिय़ों में द्वितीय श्रेणी के अनारक्षित टिकट शामिल है। जिससे कहा जा रहा है कि इससे यात्रियों को खासा परेशानी होगी। गरीब यात्रियों की जेब पर यह काफी असर डालेगा। ऐसे में इस बड़े हुए किराए को लेकर कई शहरों में लोग विरोध भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अचानक से दोगुना किराया हो जाने से काफी परेशानी होगी।

बड़ा बदलाव किया

वहीं रेल मंत्रायल का कहना है कि टिकटों को लेकर काफी विसंगति स्थिति बनी हुई थी। जिससे यह फैसला लिया गया है। इसके पहले भी रेल मंत्रालय ने रेलवे के कई नियमों में काफी फेरबदल किया था। बजट में प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 5 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया था। वहीं इसके पहले भी रेल मंत्रालय ने टिकट रिफंड के नियमों में भी बड़ा बदलाव किया था। जिसमें टिकट रद्दीकरण शुल्क में करीब दोगुने की वृद्धि की गई थी। वहीं अभी 15 नवंबर को टिकटों पर स्वच्छ भारत अधिभार भी लगा दिया गया है। जिससे अब रेलवे का सफर काफी तेजी से मंहगा होता जा रहा है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk