नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय रेलवे ने पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू) में एक हाई-स्पीड लोकोमोटिव (रेल इंजन) का निर्माण किया है। इसकी गति अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।


मेक इन इंडिया स्कीम के तहत बना यह रेल इंजन

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि इस नए लोकोमोटिव का निर्माण प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की मेक इन इंडिया पहल के तहत किया गया है।
कोलकाता में पानी के अंदर चलने वाली भारत की पहली ट्रेन को जल्द ही किया जायेगा लॉन्च
यह ट्रेनों को अब तक की सबसे बेहतर गति देगा

मंत्री पीयूष गोयल ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए यह भी कहा कि यह ट्रेनों को अब तक की सबसे बेहतर गति देगा। केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट संग एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में ट्रेन एक स्पीडोमीटर के जरिए चल रही है।

 

National News inextlive from India News Desk