नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय रेलवे ने बुधवार को मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया, जिसमें दावा किया गया था कि 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेनें अपने रास्ते खो रही हैं और अलग-अलग स्थानों पर पहुंच गईं। गुजरात में सूरत से आने वाली एक बिहार-बाउंड ट्रेन No.0912791 भुसावल (महाराष्ट्र) में अपना ट्रैक खो गई और प्रयागराज एन मार्ग छपरा की ओर उत्तर की ओर जाने के बजाय, यह दक्षिण की तरफ बेंगलुरु की ओर नीचे चली गई। यह निराधार है।

कुछ ट्रेनों को मार्ग में परिवर्तित किया जाता

दक्षिण पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ई विजया ने कहा, ऐसी कोई ट्रेन बेंगलुरु नहीं पहुंची है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनें निर्धारित मार्ग पर चलती हैं और सटीक और निर्दिष्ट गंतव्य तक पहुंचती हैं। अपरिहार्य परिस्थितियों में रास्ते की भीड़ के कारण कुछ ट्रेनों को मार्ग में परिवर्तित किया जा सकता है। इस तरह का डायवर्जन सबसे छोटे वैकल्पिक रास्ते से होगा। विजया ने कहा कि यह स्पष्ट किया जा रहा है कि कोई भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन रास्ता नहीं खोई है।

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने भी किया स्पष्ट

वहीं प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने भी स्पष्ट और ट्वीट किया कि दावा किया जा रहा है कि 40 प्रतिशत गाड़ियां अपना रास्ता खो रही हैं। यह फेक है। ट्वीट में कहा गया है कि ट्रेनों को डायवर्ट नहीं किया गया है और नियमित परिचालन में सामान्य अभ्यास के अनुसार गंतव्य तक पहुंचने के लिए एक नया पूर्व-निर्धारित मार्ग लिया जा रहा है।

National News inextlive from India News Desk