नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय रेलवे ने गुरुवार को कहा कि उसने 30 जून तक किए गए ट्रेन टिकटों के लिए सभी बुकिंग रद कर दी हैं और फुल रिफंड किया जा रहा है। रेलवे ने कहा इस दाैरान अभी स्पेशल और श्रमिक ट्रेनें हमेशा की तरह चलेंगी। डायरेक्टर, पैसेंजर मार्केटिंग रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर और सबअरबन सहित रेगुलर ट्रेन सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया है। कंपेटेंट अथाॅरिटी (सक्षम प्राधिकारी) ने कहा है कि 30 जून, 2020 तक के लिए ट्रेनों के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को रद कर दिया जाए और फुल रिफंड वापस किया जाए।

श्रमिक स्पेशल ट्रेनें 1 मई से फिर से शुरू की गईं

रेलवे ने बीते मंगलवार से 15 स्पेशल राजधानी ट्रेनें शुरू कीं। वहीं फंसे हुए प्रवासी कामगारों, छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें 1 मई से फिर से शुरू की गईं। इससे बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिली है। कोरोना वायरस और लाॅकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे यात्रियों को अपने गृह राज्य पहुंचने की सहूलियत मिली है। रेलवे ने 24 मार्च से पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को निलंबित कर दिया है। पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केवल माल ढुलाई और विशेष पार्सल ट्रेनें चालू हैं।

National News inextlive from India News Desk