नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट और लाॅकडाउन के बीच अब भारतीय रेलवे 12 मई से शुरू हुई स्पेशल ट्रेनों में विभिन्न वर्गों के लिए लिमिटेड वेटिंग लिस्ट के टिकट जारी करना शुरू करेगी। भारतीय रेलवे ने यह निर्णय लिया है कि 12.05.2020 से प्रभावी विशेष रेलगाड़ियों में आरएसी (कैंसिलेशन अगेन्स्ट रिजर्वेशन) नहीं होगा। इसके अलावा रेलवे द्वारा यह निर्णय भी लिया गया है कि वेटिंग लिस्ट के टिकट मैक्सिमम लिमिट में ईश्यू किए जाएंगे। फर्स्ट एसी में मैक्सिमम 20 वेटिंग लिस्ट के टिकट होंगे, सेकेंड एसी में 50, थर्ड एसी में 100 और एग्जक्यूटिव क्लास में 20 टिकट जारी होंगी।

कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी

इससे पहले, रेलवे ने कहा था कि कोई वेटिंग लिस्ट टिकट नहीं बुक की जाएगी और कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी। वर्तमान में इनमें से कोई भी ट्रेन स्लीपर कैटेगरी के डिब्बों के साथ नहीं चल रही है, लेकिन अगर भविष्य में स्लीपर क्लास वाली कोई ट्रेन शुरू की जाती है तो अधिकतम 200 वेटिंग लिस्ट के टिकटों की परमीशन दी जाएगी। भारतीय रेल ने कोरोनो वायरस और वर्ल्ड वाइड लॉकडाउन के कारण रोकी गई सेवाओं को फिर से शुरू करने की पहल की है। रेलवे ने लगभग दो महीने बाद 12 मई से आंशिक रूप से यात्री ट्रेन संचालन शुरू किया है।

National News inextlive from India News Desk