...और डट गए भारतीय जवान
पत्र ने बताया गया है कि हाल ही में चीन की पीपल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) ने असफिला क्षेत्र में सड़क बनाने का काम शुरू किया था, लेकिन भारतीय जवान अपनी जिद पर डट गए और उन्होंने चीनियों को ऐसा करने नहीं दिया. बताया जाता है कि चीनी सेना कुछ समय से इस क्षेत्र में अपनी गतिविधियां लगातार बढ़ाती जा रही है. गौरतलब है कि यह इलाका 100 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और थोड़ा सुनसान में पड़ जाता है. शुरू से चीन इस पर अपना अधिकार जमाता रहा है.
 
वाहनों और उपकरणों से लैस हो पहुंची चीनी सेना
यह भी बताया जाता है कि सड़क बनवाने के लिए चीनी सेना वाहनों और अन्य उपकरणों से पूरी तरह से लैस होकर वहां पहुंची थी. उन्होंने प्वाइंट 245 पर एक सड़क बनानी शुरू भी कर दी थी. तभी हमारे सैनिकों की नजर उनपर पड़ गई और वे फौरन वहां पर पहुंच गए. फिर क्या था उन्होंने वहां का सारा काम ज्यों का त्यों रुकवा दिया.

यहां लगातार बना ही रहता है तनाव  
गौर करने वाली बात यह भी है कि चीन के सैनिक पोस्ट वहां से 40 किलोमीटर दूर हैं. इस कारण वहां दोनों पक्षों में तनाव लगातार बना ही रहता है. पिछले 23 अक्टूबर को सीमा पर ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारियों की बैठक भी हुई थी. बैठक में सीमा पर तनाव दूर करने को लेकर विस्तार से बातचीत भी हुई.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk