Sensex Today: मुंबई (एएनआई)। लगातार दो कारोबारी दिनों में शेयर बाजार में आयी जोरदार गिरावट के बाद मंगलवार को भारतीय स्‍टॉक मार्केट में तेजी दिखाई दी और सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में करीब डेढ़ परसेंट की तेजी दिखाई दी। energy, IT, banking और auto स्‍टॉक्‍स में जोरदार खरीदारी के कारण मार्केट इंडेक्‍स में यह तेजी नजर आई। बता दें कि 30 स्टॉक एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले दिन के 56,579.89 अंक के मुकाबले 776.72 अंक यानि 1.37 प्रतिशत बढ़कर 57,356.61 अंक पर पहुंच गया।

बाजार में शुरुआत से नजर आयी तेजी
मंगलवार को भारी नुकसान के लगातार दो कारोबारी सेशन को तोड़ते हुए, बेंचमार्क सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत ही हरे रंग में 57,066.24 अंक पर की और इंट्रा-डे में 57,442.24 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। याद दिला दें कि पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 1,331 अंक की गिरावट आई थी। सोमवार को बेंचमार्क इंडेक्स 617.26 अंक या 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 246.85 अंक या 1.46 प्रतिशत बढ़कर 17,200.80 अंक पर पहुंच गया, जो पिछले दिन के 16,953.95 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 50 में सोमवार को 218 अंक यानी 1.27 फीसदी की गिरावट आई थी।

एनर्जी, आईटी, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में दमदार खरीदारी का रहा माहौल
मंगलवार को कई सेक्‍टर के प्रमुख स्‍टॉक्‍स में खरीदारी का माहौल नजर आया। इसके कारण
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन 3.93 प्रतिशत बढ़कर 231.65 रुपये पर पहुंच गया। टाइटन 3.92 प्रतिशत बढ़कर 2550 रुपये पर पहुंच गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.85 प्रतिशत बढ़कर 938 रुपये पर पहुंच गया। इंडसइंड बैंक 3.36 प्रतिशत बढ़कर 978.65 रुपये पर पहुंच गया। इंडेक्स का हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 3 फीसदी बढ़कर 2775.70 रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक 2.28 प्रतिशत बढ़कर 506 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि बेंचमार्क सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल चार ही लाल निशान में बंद हुए। एक्सिस बैंक 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 775.05 रुपये पर बंद हुआ। एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी और टीसीएस भी लाल निशान में बंद हुए।

Business News inextlive from Business News Desk