मुंबई (पीटीआई): Stock Market Today: भारतीय शेयर मार्केट में 2 नवम्बर गुरुवार को लागातार दो दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स में लगभग 1% की उछाल आई है। यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा रेट्स चेंज न करने की वजह से ग्लोबल मार्केट में तेजी आई है। जिसकी वजह से गुरुवार को सेंसेक्स 489.57 प्वाइंट्स यानी 0.77% उछलकर 64,080.90 पर बंद हुआ, पूरे ट्रेडिंग सेशन के दौरान में यह 611.31 प्वाइंट्स यानी 0.96% बढ़कर 64,202.64 पर पहुंच गया था। वही दूसरी तरफ निफ्टी में 144.10 प्वाइंट्स यानी 0.76% उठकर 19,133.25 पर बंद हुआ। गुरुवार को ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.67% बढ़कर 86.12 USD प्रति बैरल पहुंच गया है।

दो दिनों के बाद ग्रीन जोन में बंद हुआ बाज़ार
भारतीय शेयर मार्केट में आज लगभग सारे ही स्टॉक्स पॉजिटिव जोन में बंद हुए है जिसमे से इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एक्सिस बैंक मास गेनर स्टॉक्स रहे हैं। जबकि टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस लुढ़क कर बंद हुए हैं। गुरुवार को मार्केट मूवमेंट को लेक एक्सपर्ट ने कहा कि डोमेस्टिक मैक्रोज़ डेटा के पॉजिटिव होने से, जीएसटी कलेक्शन में बढ़त, अच्छे फैक्ट्री प्रोडक्शन और तीसरे क्वार्टर में बेहतर रेवेन्‍यू रिपोर्ट्स की वजह से भी शेयर मार्केट पॉजिटिव रहा है। बता दें कि एफआईआई ने बुधवार को 1,816.91 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी।

इंटरनेशनल मार्केट भी रहा ग्रीन जोन में
गुरुवार को एशियन मार्केट्स में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग ग्रीन जोन में बंद हुए है जबकि शंघाई का बाजार गिरकर बंद हुआ । आज यूरोपीय मार्केट भी पॉजिटिव में ट्रेड कर रहे वहीं बुधवार को यूएस मार्केट भी बढ़त के साथ बंद हुआ था।

Business News inextlive from Business News Desk