अमेरिकन अर्थव्यवस्था में इंडियंस का योगदान

हाल ही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था के ऊपर एक रिपोर्ट आई है जिसके अनुसार भारत, चीन और साउथ कोरिया से आने वाले स्टूडेंट्स का एक बड़ा योगदान है. गौरतलब है कि इन देशों से आने वाले स्टूडेंट्स 21.8 अरब डॉलर (लगभग 1319 अरब रुपये) ट्यूशन फीस के रूप में देते हैं. इसके साथ ही 12.8 अरब डॉलर रुपये रहने और अन्य खर्चों के रूप में देते हैं.

ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूट ने जारी की रिपोर्ट

यह रिपोर्ट अमेरिका की ब्रूकिग्स इंस्टीट्यूट ने जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी शिक्षा के उच्च स्तर के चलते दूनियाभर से एक बड़ी संख्या में बच्चे यहां पढ़ने आते हैं. यह स्टूडेंट्स अमेरिका में रहने और शिक्षा पर एक बड़ी मात्रा में खर्चा करते हैं और इसके बाद अक्सर यहीं सैटल भी हो जाते हैं.

मुंबई और हैदराबादी स्टूडेंट्स ने कराया फायदा

इस रिपोर्ट के अनुसार भारत के मुंबई और हैदराबाद से आने वाले स्टूडेंट्स ने अमेरिका को पिछले पांच सालों में 1.25 अरब डॉलर का फायदा करवाया है. इन पांच सालों में मुंबई से 17294 लोग, चैन्नई से 9141 लोग, बंगलुरू से 835 स्टूडेंट्स और दिल्ली से 8728 स्टूडेंट्स इंडिया आए.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk