शानदार प्रदर्शन

भारतीय भारोत्तोलकों ने मलेशिया में पेनांग में चल रही राष्ट्रमंडल युवा, जूनियर और सीनियर चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 102 पदक के साथ शुक्रवार को पदकों का शतक पूरा किया, जिसमें 53 स्वर्ण भी शामिल हैं.

युवाओं का कमाल

भारत ने सबसे अधिक पदक युवा वर्ग के लड़कों की स्पर्धा में जीते हैं. भारत ने इस स्पर्धा में 16 स्वर्ण सहित 24 पदक हासिल किए. युवा वर्ग की लड़कियों की स्पर्धा में भारत ने 12 स्वर्ण सहित 21 पदक हासिल किए हैं. सीनियर पुरुषों और महिलाओं ने अब तक कुल 21 पदक जीते हैं, जिसमें नौ स्वर्ण पदक शामिल हैं.

Hindi news from Sports desk, inextlive