दुबई (एएनआई)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2021 के लिए क्वालीफाई कर दिया है। बुधवार को क्रिकेट की शासकीय निकाय आईसीस ने इसकी घोषणा की। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एक बयान में कहा, "आईसीसी महिला चैम्पियनशिप टेक्नीकल कमेटी (टीसी) ने फैसला किया है कि टीमें आईसीसी महिला चैम्पियनशिप में तीनों श्रृंखलाओं में अंक साझा करेंगी जो प्रतियोगिता कोरोना संकट के चलते रद की जा चुकी है।'

आईसीसी महिला चैम्पियनशिप की सीरीज हुई कैंसिल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला नहीं खेली जा सकी, जिसमें कहा गया कि वह भारत को द्विपक्षीय श्रृंखला में भाग लेने की अनुमति देने के लिए आवश्यक सरकारी मंजूरी प्राप्त करने में असमर्थ थी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह सीरीज, आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा थी। चूंकि दोनों देशों के बीच बाई लिट्रल सीरीज पर बैन लगा है, इसलिए आईसीसी को अंकों का बंटवारा करना पड़ा। इसके अलावा, कोरोना वायरस महामारी ने दो श्रृंखलाओं को रद करने के लिए मजबूर किया। दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी थी और श्रीलंका को मैचों के अंतिम दौर में न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी थी।

अंक तालिका के आधार पर चयन

विश्व कप 2021 के मेजबान न्यूजीलैंड और आईसीसी महिला चैम्पियनशिप अंक तालिका में चार सर्वोच्च स्थान पर रहने वाली टीम ने प्रीमियर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया 37 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं इंग्लैंड के 29, दक्षिण अफ्रीका के 25 और भारत के 23 अंक हैं। इसके अलावा पाकिस्तान 19, न्यूजीलैंड 17, वेस्टइंडीज 13 और श्रीलंका 5 अंकों के साथ लिस्ट में थोड़ा नीचे है। आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 3-19 जुलाई को श्रीलंका में खेला जाने वाला है, हालांकि यह कोविड-19 महामारी के कारण समीक्षा के अधीन है।

और कितनी टीमें लेंगी हिस्सा

आईसीसी महिला चैम्पियनशिप से विश्व कप 2021 में शेष तीन स्थानों पर रहने वाली 10 टीमें में बाकी तीन टीमें श्रीलंका, पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज होंगी। दो अन्य टीमें जिनको वनडे स्टेटस मिला है, वो बांग्लादेश और आयरलैंड हैं। ये भी इसका हिस्सा बनेंगी। इनके अलावा पांच रीजनल क्वालीफायर विजेता- थाईलैंड, जिम्बाब्वे, पापुआ न्यू गिनी, संयुक्त राज्य अमेरिका और नीदरलैंड भी अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk