HUL प्रॉफिट

देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 13.2 फीसद बढ़कर 913.8 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 806.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की बिक्री बढ़कर 6,747.2 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की समान तिमाही में यह बिक्री 6,155.41 करोड़ रुपये रही थी.

10% बढ़ी इनकम

लक्स, डव, रिन और सर्फ जैसे ब्रांड की बिक्री करने वाली इस कंपनी की घरेलू कंज्यूमर कारोबार से आय 10 फीसद बढ़ी है. कंपनी के सीएफओ आर श्रीधर ने कहा कि वृद्धि दर के मामले में इस तिमाही में भी सुस्ती देखने को मिली है. बीती तिमाही में विज्ञापन एवं प्रमोशन पर कंपनी का खर्च बढ़कर 954.02 करोड़ रुपये हो गया. यह पिछले साल की समान तिमाही में 768.98 करोड़ रुपये रहा था.

Business News inextlive from Business News Desk