बढ़ रहा है भारत का नेतृत्व
अमेरिका के साउथ एवं मिडिल ईस्ट मामलों के उपविदेश मंत्री रिचर्ड होआगलैंड ने वॉशिंगटन इंटरनेशनल बिजनेस काउंसिल को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने जिस तरह नेपाल की मदद की है वह बताता है कि किस तरह भारत इस क्षेत्र में नेतृत्व की भूमिका निभा रहा है. नेपाल की त्रासदी ने भारत को क्षेत्रीय नेतृत्व को दिखाने का अच्छा मौका दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह भारतीय बचाव दलों ने त्रासदी के चार घंटों के अंदर नेपाल पहुंचकर सैकड़ों भारतीय और अमेरिकी नागरिकों को बचाया है.

अमेरिकी विमानों ने निभाई बड़ी भूमिका

होआगलैंड ने कहा कि इस बात में दो राय नहीं है कि जिस तरह अमेरिकी कंपनियों द्वारा बने विमानों का इस मिशन में प्रयोग किया गया वह काबिलेतारीफ है. उन्होने कहा कि अमेरिका को इससे भी ज्यादा सजगता देखने की अपेक्षा है क्योंकि अमेरिका ने भारत के साथ आर्थिक और सुरक्षा सहयोग दायरे में भारी वद्धि की है. भारत की आर्थिक प्रगति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम भारत की इस वजह से मदद नहीं कर रहे क्योंकि यह सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. बल्कि हम इसलिए साझेदारी का दायरा बढ़ा रहे हैं क्योंकि दोनों देशों के कई मूल्य और हित एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk