दिल्ली पुणे के बीच चौथी रेगुलर फ्लाइट

अफोर्डेबल एयर ट्रैवलिंग के लिए जानी जाने वाली कंपनी इंडिगो ने दिल्ली और पुणे के बीच चौथी डेली रेगुलर फ्लाइट लांच की है. इस सर्विस के शुरू होते ही इन दोनों शहरो में ट्रैवलिंग काफी ईजी हो जाएगी. इससे पहले दिल्ली और पुणे के बीच तीन रेगुलर फ्लाइट्स अवेलेबल हैं. गौरतलब है कि पुणे में सॉफ्टवेयर क्षेत्र की बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रॉडक्शन बेस हैं. इसलिए दिल्ली से पुणे रूट पर लोगों की संख्या अच्छी खासी है. इसके साथ ही पुणे से मुंबई की दूरी सिर्फ 148 किलोमीटर है. इसलिए यह दिल्ली से मुंबई ट्रैवलिंग करने के मकसद से भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

मुंबई और इंदौर के बीच फ्लाइट

दिल्ली और पुणे के साथ ही विमानन क्षेत्र की इस कंपनी ने मुंबई और इंदौर के लिए भी तीसरी डेली फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है. इंडिगो ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि इन 12 फ्लाइट्स में से चार फ्लाइट्स 15 जुलाई से शुरू हो गईं हैं. इसके अलावा बाकी 8 फ्लाइट्स अगले महीने शुरू होंगी.

इंडिगों ने बढ़ाया नेटवर्क

इंडिगों ने इन 12 नई फ्लाइट्स के साथ अपने नेटवर्क में इजाफा कर लिया है. गुड़गांव स्थित यह विमानन कंपनी अभी 516 रेगुलर फ्लाइट्स चला रही है. इसके पास 79 विमान हैं जो 36 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल जगहों को जोड़ते हैं. इन 12 फ्लाइट्स से कंपनी इंदौर-हैदराबाद के बीच पहली रेगुलर सर्विस, हैदराबाद-विशाखापट्टनम के बीच दूसरी डेली सर्विस और मुंबई-कोलकाता के बीच छठी रेगुलर फ्लाइट लांच करेगी.

Business News inextlive from Business News Desk