-सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों के साथ ही स्कूल-कॉलेजज में लहराया गया तिरंगा

बरेली: स्वतन्त्रता दिवस पर्व शहर में धूमधाम, उल्लास व उत्साह के साथ थर्सडे को जगह-जगह मनाया गया। इसके लिए एक दिन पहले ही शाम को सरकारी भवनों को रोशनी से सजाया गया था। स्वतन्त्रता दिवस पर स्कूली बच्चों ने सुबह जगह-जगह प्रभात फेरी निकाल राष्ट्रीय भावना का संदेश दिया। सरकारी गैर सरकारी भवनों पर तिरंगा फहराने के साथ ही राष्ट्रगान गाया गया।

कमिश्नर-डीएम ने किया ध्वजारोण

कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने कमिश्नरी ऑफिस में राष्ट्रीय ध्वाजारोहण कर राष्ट्रगान को दोहराया तथा भारतीय संविधान का संकल्प की शपथ दिलाकर शहीद स्तम्भ पर माल्यार्पण किया। इस दौरान कमिश्नरी प्रांगण में चंदन के पौधे लगाए। समाज सेवी जेसी पालीवाल सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे। वहीं कलेक्ट्रेट में डीएम वीरेन्द्र कुमार सिंह ने ध्वाजारोहण कर अमर शहीदों को नमन कर जनपद वासियों को 73वें स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी। डीएम ने शहीदों के परिवार वालों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कलेक्ट्रेट में द्रोपदी इण्टर कालेज की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। उप प्रधानाचार्य गीता शर्मा सहित बालिकाओं को डीएम ने प्राइज दिया। साथ ही राष्ट्रभक्ति सद्भावना रैली निकाली गयी। संजय कम्युनिटी हॉल में संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। एक दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित की गयी। वहीं एडीजी, डीआईजी और एसएसपी ने पुलिस लाइंस में ध्वाजारोहण किया।

स्कूलों में भी मना जश्न

बीबीएल पब्लिक स्कूल अलखनाथ ब्रांच में चीफ गेस्ट विद्यालय के चेयरमैन अरुण सिंघल ने ध्वजारोहण किया। 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को सम्मानित किया। इसके साथ ही विद्या भवन पब्लिक स्कूल, देहली पब्लिक स्कूल, सीएसए पब्लिक स्कूल, केसीएमटी महाविद्यायलय कैंपस वन और टू, आर्य पुत्री इंटर कॉलेज, गंगाशील महाविद्यालय, अग्रसेन महाविद्यालय, फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस, ग्रीनपार्क स्थित सोबती पब्लिक स्कूल, अनुविस डिग्री कॉलेज, हरित पब्लिक स्कूल, स्वामी दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज, ज्ञान पब्लिक स्कूल, श्री रामगंगा मेमोरियल पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर, बीडीएम पब्लिक स्कूल, लोटस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, उत्कर्ष बिजनेस स्कूल, सेंट जेबियर पब्लिक स्कूल, मैस्कट पब्लिक स्कूल, मैस्कट महाविद्यालय और जीआरएम पब्लिक डोहरा ब्रांच, कोहाड़ापीर ब्रांच पर ध्वजारोहण किया गया। इसके साथ सामाजिक संस्थाएं राष्ट्रीय पैगामे कौंसिल, महानगर कांगे्रस कमेटी बरेली, ने भी ध्वजारोहण किया।