कानपुर।  इंदिरा गांधी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुत्री थी। उनका जन्म 19 नवम्बर 1917 को हुआ था। इंदिरा ने देश के अलावा विदेश के संस्थानों से भी शिक्षा हासिल की थी।

indira gandhi : 13 की उम्र में बनाई थी वानर सेना,आयरन लेडी इंदिरा के बचपन से पीएम बनने तक का सफर

डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित

इंदिरा को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था। उन्हें कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा प्रभावशाली शैक्षिक पृष्ठभूमि के कारण विशेष योग्यता प्रमाण दिया गया।

indira gandhi : 13 की उम्र में बनाई थी वानर सेना,आयरन लेडी इंदिरा के बचपन से पीएम बनने तक का सफर

बच्चों के सहयोग से  वानर सेना का निर्माण

भारत सरकार की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इंदिरा गांधी ने बचपन में उन्होंने ‘बाल चरखा संघ’ की स्थापना की थी। इसके अलावा 13 साल की उम्र में कांग्रेस पार्टी के लिए 1930 में बच्चों के सहयोग से  ‘वानर सेना’ का निर्माण किया।

indira gandhi : 13 की उम्र में बनाई थी वानर सेना,आयरन लेडी इंदिरा के बचपन से पीएम बनने तक का सफर

फिरोज गांधी को जीवन साथी चुना

इंदिरा गांधी सितम्बर 1942 में जेल भेजी गई थीं। 1947 में इन्होंने महात्मा गांधी के मार्गदर्शन में दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में कार्य किया। इंदिरा ने 26 मार्च 1942 को फिरोज गांधी को जीवन साथी चुना था।

indira gandhi : 13 की उम्र में बनाई थी वानर सेना,आयरन लेडी इंदिरा के बचपन से पीएम बनने तक का सफर

राजीव गांधी और संजय गांधी हुए

इंदिरा गांधी के दो पुत्र राजीव गांधी और संजय गांधी हुए थे। चौथे, पांचवें और छठे सत्र में लोकसभा की सदस्य रहीं। इंदिरा जनवरी 1980 में रायबरेली और मेडक से सातवीं लोकसभा के लिए चुनी गई थीं।

indira gandhi : 13 की उम्र में बनाई थी वानर सेना,आयरन लेडी इंदिरा के बचपन से पीएम बनने तक का सफर

पहली महिला प्रधानमंत्री बनी

इंदिरा गांधी जनवरी 1966 में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थी। वह मार्च 1966 से 1977 तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं। इंदिरा गांधी 14 जनवरी 1980 को फिर से प्रधानमंत्री बनीं।

indira gandhi : 13 की उम्र में बनाई थी वानर सेना,आयरन लेडी इंदिरा के बचपन से पीएम बनने तक का सफर

अहम पदों की जिम्मेदारी संभाली

प्रधानमंत्री के अलावा इंदिरा गांधी ने भारत सरकार में और भी कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाली थी। इंदिरा गांधी ने बाल सहयोग, बाल भवन बोर्ड और बच्चों के राष्ट्रीय संग्रहालय के साथ जुड़ीं।

indira gandhi : 13 की उम्र में बनाई थी वानर सेना,आयरन लेडी इंदिरा के बचपन से पीएम बनने तक का सफर

1972 में भारत रत्न पुरस्कार

इंदिरा ने इलाहाबाद में कमला नेहरू विद्यालय की स्थापना की थी। उन्होंने अपने जीवन में कई उपलब्धियां प्राप्त की। उन्हें 1972 में भारत रत्न पुरस्कार दिया गया था। इसके अलावा उन्हें और कई सम्मान भी मिले थे।

indira gandhi : 13 की उम्र में बनाई थी वानर सेना,आयरन लेडी इंदिरा के बचपन से पीएम बनने तक का सफर

आयरन लेडी नाम दिया गया

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी बहादुरी के लिए आयरन लेडी नाम दिया गया। 31 अक्टूबर, 1984 को इंदिरा गांधी को उनके सुरक्षा गार्ड ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इंदिरा गांधी की बायोपिक : फिल्म की जगह बनेगी वेब सीरीज, ये एक्ट्रेस निभाएंगी इनका रोल

National News inextlive from India News Desk