बिगड़ रहे संबंध
पीसीबी के प्रमुख शहरयार खान को पाकिस्तान में मुंबई हमले के मामले के बंद होने तक भारत के साथ द्धिपक्षीय क्रिकेट संबंधों के बहाल होने की संभावना नजर नहीं आती. पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव और भारत में उच्चायुक्त रहे शहरयार ने कहा कि भारतीय लोग और मीडिया को मुंबई आतंकी हमले के कारण पाकिस्तान से काफी शिकायत है. इसके अलावा उन्होंने कहा,'द्धिपक्षीय क्रिकेट संबंध दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के आधार पर तय होते हैं, लेकिन भारतीय लोगों और मीडिया की हमारे प्रति क्या राय है, यह भी अहम भूमिका निभाती है.'

मैच खेलने पर सस्पेंस बरकरार
शहरयार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लाहौर लायन्स की टीम भारत में चैंपियन्स लीग में हिस्सा लेगी. यदि ऐसा नहीं होता है तो फिर इससे दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के भविष्य के दौरा कार्यक्रम के तहत 2015 से 2023 तक छह द्धिपक्षीय सीरीज खेलने के करार पर प्रभाव पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि लाहौर की टीम भारत में खेलेगी या नहीं लेकिन उसे वहां भेजने की प्रक्रिया चल रही है.

 

Hindi News from Cricket News Desk

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk