कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। एलन मस्क ने अब तक ट्विटर में कई चेंजेस किए हैं और अब मस्क ने ट्विटर का &लोगो&य भी चेंज करके एक्स कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क की सोशल मीडिया साइट एक्स को इंडोनेशिया में बैन कर दिया गया है। लोकल पोर्नोग्राफी और गैैंबलिंग लॉ का उल्लंघन करने के लिए इंडोनेशिया में इस सोशल मीडिया साइट को ब्लॉक कर दिया गया है।

एग्जीक्यूटिव्स भेजेंगे लेटर

इंडोनेशिया के मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन एंड इंफॉर्मेटिक्स ने स्टेटमेंट दिया है कि साइट को रिस्ट्रिक्ट कर दिया गया था क्योंकि डोमेन का इस्तेमाल उन साइट्स द्वारा किया गया जो पोर्नोग्राफी और गैैंबलिंग जैसे निगेटिव कॉन्टेंट के खिलाफ देश के सख्त कानूनों को फॉलो नहीं करते हैैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एक्स के एग्जीक्यूटिव्स इस मुद्दे को सॉल्व करने के लिए पहले से ही मिनिस्ट्री के संपर्क में हैैं। बताया गया है कि वो ऑफिसर्स को एक लेटर भेज रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि ट्विटर अब एक्स डाॅट कॉम डोमेन का मालिक है।

अभी इसका इस्तेमाल बंद

डायरेक्टर जनरल ऑफ इंफॉर्मेशन एंड पब्लिक कम्युनिकेशन के उस्मान कंसोंग ने मीडिया को बताया कि हमने ट्विटर के रीप्रेजेंटेटिव्स से बात की है और वो हमें यह कहने के लिए एक लेटर भेजेंगे कि एक्स डाॅट कॉम का इस्तेमाल ट्विटर के द्वारा किया जाएगा। इंडोनेशिया के लोग फिलहाल इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैैं। आपको बता दें कि इंडोनेशिया में माइक्रोब्लॉगिंग मीडिया साइट पर लगभग 24 मिलियन यूजर्स है।

International News inextlive from World News Desk