बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

इंदौर से पटना जा रही इंदौर-पटना एक्सप्रेस आज हादसे का शिकार हो गई। कानपुर से 40 किलोमीटर दूर पुखराया में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा तड़के करीब 3.10 बजे हुआ। लगभग सभी यात्री गहरी नींद में सोए थे। इस हादसे में GS,GS,A1,B1, B2, B3, BE,S1,S2,S3, S4, S5,S6 कोच बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस बड़े हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन व रेल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी पहुंच गई थीं।

इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में 100 से ज्‍यादा यात्रियों की मौत,रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

संख्या बढ सकती

घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस बुलाकर कई जिलों के अस्पतालों में भेजा जा चुका है। कानपुर नगर के हैलट, पुखरायां सीएचसी, लोको अस्पताल, उरई  के अस्पतालों में इलाज हो रहा है। वहीं बोगी में फंसे यात्रियों को बोगी काट काटकर बाहर निकाला जा रहा है। एनडीआरएफ व एयरफोर्स के डाक्टरों की टीम राहत कार्य में लगी हुई हैं। अब तक इस दर्दनाक हादसे में करीब अब तक 100 से अधिक यात्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं वहीं 200 से अधिक यात्री घायल हैं। मृतकों व घायलों की संख्या अभी और बढ सकती है।

इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में 100 से ज्‍यादा यात्रियों की मौत,रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पीएम ने जताया दुख

वहीं इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उनका कहना है कि एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण हुई मौतों को लेकर हो रहे दुख को शब्दों में बयां नहीं कर सकते। उनकी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये व घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया। वहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी दुख जताया है। उन्होंने भी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख की मदद की घोषणा की। इसके अलावा घायलों की भी हर संभव मदद का ऐलान किया है।

इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में 100 से ज्‍यादा यात्रियों की मौत,रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

जारी हुए हेल्पलाइन नंबर

वहीं रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए। इसकी जांच के आदेश दिए हैं। इस हादसे के बाद रेलवे की ओर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। झांसी-05101072, उरई-051621072, कानपुर-05121072, पुखरायां-05113-270239-1, पटना-0612-2202290 अादि हैं। इन पर संपर्क किया जा सकता है।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk