जकूजी टब्स की शुरुआती कीमत Rs1,25,000 से Rs1,50,000 तक होती है. फीचर्स के अकॉर्डिंग फिर इसके रेट्स और भी बढ़ते जाते हैं.

जकूजी टब वो हॉट टब है जिसमें प्रेशर वॉटर फ्लो से बॉडी मसाज हो जाती है. इसमें आपको कंपलीट बॉडी रिलैक्सिंग बाथ एक्सपीरियंस होता है. एक्पेंसिव होने की वजह से ये कुछ वक्त तक सिर्फ हाई क्लास बाथरूम्स का हिस्सा थे पर अब इनकी डिमांड काफी बढ़ गई है.

अगर आप भी इसे लेने की सोच रहे हैं तो अच्छा होगा कि इसके  बारे में कंपलीट इंफॉर्मेशन कलेक्ट कर लें ताकि अपने लिए बेस्ट टब सेलेक्ट कर पाएं.

Select the right engine

ज्यादातर जकूजी में 750-900 वॉट तक का इंजन होता है. अगर टब ज्यादा बड़ा है और उसमें बहुत सारे जेट्स हैं तो वो 1500 वॉट का भी हो सकता है. अगर टब में एक ही इंजन है तो डिफरेंट स्पीड ऑप्शंस होते हैं. टब में पैसिव एयर मसाज का एडिशनल फंक्शन भी होता है जिसमें वॉटर फ्लो में एयर भी एड हो जाती है. इससे वॉटर को ऑक्सीजन मिलती है जो बॉडी और स्किन को रिलैक्स करता है.

Jets in tub give massage different parts of body

Jets: which ones and how many of them?
जकूजी के जेट्स प्लास्टिक और मेटल दोनों में आते हैं. प्लास्टिक जेट्स बहुत लांग लास्टिंग नहीं होते पर ज्यादा फंक्शनल होते हैं, लेकिन ये बहुत ईजिली चेंज किए जा सकते हैं.

Types of jets: जेट्स दो टाइप के होते हैं रेग्युलेटेड और नॉन-रेग्युलेटेड.
1. Regulated: रेग्युलेटेड जेट्स को नीड के अकॉर्डिंग स्विच ऑफ/ऑन, फ्लो की स्पीड और एंगल को एड्जस्ट किया जा सकता है.
2. Non-regulated: नॉन-रेग्युलेटेड जेट्स में वॉटर फ्लो एक ही डायरेक्शन में होता है.

Number of jets: एक  क्लासिकल जकूजी में 4-6 जेट्स होते हैं. बैक मसाज के 2-4, नेक के लिए 2 और पैरों के लिए दो जेट्स होते हैं. इसके अलावा टब्स की क्वॉलिटी के अकॉर्डिंग उसमें प्रेजेंट दूसरे अडवांस फीचर्स सेलेक्ट किए जा सकते हैं. अपने टब में एयर मसाज का फीचर देखना हर हाल में आपके लिए बेनिफीशियल होगा.

How much is the use?
जकूजी का यूज आपके लिए क्या है, इसे लेने से पहले ये जरूर डिसाइड करें. अगर सिर्फ दो लोग यूज करने वाले हैं तो फोर सीटर टब ना लें. अगर आप रेग्युलर्ली यूज करने वाले हैं तो स्पेशल और एडवांस फीचर्स ऑप्ट कर सकते हैं. वहीं अगर कभी-कभी यूज करना हो तो एयर जेट्स वाले टब्स ले सकते हैं ताकि वो आसानी से ड्राई हो जाएं और खराब ना हों.  

Modifications you will need to do
इस टब को इंस्टॉल करवाने से पहले अपने घर की कुछ सेटिंग्स पर भी ध्यान दें जैसे...
Plumbing: जकूजी इंस्टॉल करवाने के लिए सेपरेट प्लम्बिंग की जरूरत होती है. इसलिए एक स्पेशलाइज्ड प्लम्बर को हायर करें.
Wiring: इसकी इलेक्ट्रिकल रिक्वॉयरमेंट्स अलग और एक रेफ्रिजरेटर से भी ज्यादा होती हैं इसलिए हो सकता है कि आपको एक्सट्रा वोलटेज मैनेज करने की जरूरत पड़े.
सिर्फ  हाई ही नहीं हायर मिडिल क्लास में इसकी डिमांड लगभग 20 परसेंट तक हो गई है और यह बढ़ती ही जा रही है.
Heena Kukreja,
Dream bath,
New Delhi

Jacuzzi tub

You can look for these accessories
Remote control: इससे आप जकूजी के हर फंक्शन को ईजिली एक्सेस कर पाएंगे.
Lights:  मोस्टली जकूजी टब्स में लाइट होती हैं. वैसे तो ये सिर्फ डेकोरेशन होती हैं पर ये काफी प्लेजेंट और रोमांटिक एंबियंस क्रिएट करती हैं.
Music: कुछ एक टब्स में एफ एम रेडियो भी इनबिल्ट हेाता है. कुछ में तो सीडी प्लेयर और वीडियो की भी फेसिलिटी होती है.
Other accessories:  बाकी फीचर्स में आप हेड-होल्डर्स, स्टेयर्स, हैंडल्स और शेल्व्स भी देख सकते हैं. ये टब को और भी स्टाइलिश बनाते हैं.

Key points to remember
1-आजकल पावर सेविंग एक मेजर फैक्टर बनकर सामने आया है. कस्टमर्स की डिमांड भी पावर एफिशिएंट जकूजी टब्स की होती है. हमेशा अच्छे ब्रांड का फाइव स्टार रेटिंग वाला जकूजी टब ही खरीदें.

 2- डिजायन और फीचर्स के हिसाब से मार्केट में आजकल कई तरह के जकूजी टब्स अवेलेबल हैं. बेहतर होगा कि आप पहले अपनी प्रायोरिटीर्ज डिसाइड करें उसके बाद टब्स खरीदें. फॉर एग्जाम्पल, हो सकता है आपको अड्जस्टेबल जेट्स की जरूरत हो लेकिन ओजोनेटर सिस्टम आपकी लिस्ट में न हो. ये सबकुछ आपके लिए हेल्पफुल होगा.  

3-जकूजी टब लेने से पहले ये जरूर एंश्योर कर लें कि वो किस मैटीरियल का बना है. खासतौर पर सिरेमिक टब्स ही चलन में हैं. मेरे हिसाब से यही सबसे अच्छा मैटीरियल होता है, जिसमें कई तरह की खासियत होती हैं.

4- जकूजी टब्स में हाई क्वालिटी सेफ्टी सिस्टम का होना बहुत ही जरूरी है. आईएसआई मार्क देखकर ही टब चूज करें. आजकल अच्छे डिजायन  वाले ब्रांडेड टब्स आ रहे हैं.

राजीव सक्सेना,
सेनेटरी आइटम डीलर, कानपुर