नई दिल्ली (पीटीआई)। जुलाई में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में 2.4 प्रतिशत रही। जुलाई 2021 में आईआईपी की ग्रोथ 11.5 प्रतिशत रही थी। नेशनल स्टेटिस्टकल ऑफिस (एनएसओ) द्वारा जारी इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) के आंकड़ों के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का आउटपुट जुलाई 2022 में 3.2 प्रतिशत रहा।
2020 में आर्थिक गतिविधियों में कमी से औद्योगिक उपादन गिरा
जुलाई 2022 में माइनिंग आउटपुट 3.3 प्रतिशत तक सिकुड़ गया। वहीं पावर जनरेशन 2.3 प्रतिशत तक बढ़ गया। अप्रैल 2020 में औद्योगिक उत्पादन 57.3 प्रतिशत तक सिकुड़ गया था। यह गिरावट कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लाॅकडाउन की वजह से आर्थिक गतिविधियों में कमी से आई।

Business News inextlive from Business News Desk