- विजिलेंस टीम पर लगाया झूठी शिकायतों पर उत्पीड़न का आरोप

Meerut । बिजली विभाग में कार्यरत कर्मचारी के द्वारा की गई झूठी शिकायत के मामले में सांईपुरम इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के पदाधिकारी एमडी पॉवर अरविंद मल्लप्पा बंगारी से मुलाकात कर शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

झूठी शिकायत का आरोप

साई पुरम के उद्योगपति गौरव राजपूत ने बताया कि बिजली विभाग में कार्यरत चन्द्रशेखर गुप्ता नाम का व्यापारी सांईपुरम में उद्यमियों से अवैध रूप से वसूली की मांग करता है। उद्यमियों के द्वारा वसूली न देने पर सरकारी विभागों में झूठी शिकायत करता है। इस सम्बध में एमडी पॉवर को पहले ज्ञापन दिया जा चुका है।

छापे से हो रहा उत्पीड़न

उपाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि उद्यमियों को आश्वासन दिया गया था कि साईपुरम में कोई बिजली की टीम नही जाएगी, लेकिन उसके बाद भी चेकिंग के लिए टीम साईपुरम में भेजी गई। चेकिंग के दौरान कोई भी बिजली चोरी नही पाई गई। साईपुरम् इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन की मांग है कि चन्द्रशेखर गुप्ता के खिलाफ झूठी शिकायत का मुकदमा दर्ज किया जाए। इस मौके पर मुकेश कुमार जैन, गौरव राजपूत, प्रवीण मित्तल, राजेश मित्तल, रोहन गुप्ता मौजूद रहे।