ये था सपना 
जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडियन टीम बाइलेटरल श्रंखला खेलने उतरी थी तो टीम की श्रीलंका के साथ हुई पिछली सीरीज को देखते हुए उससे बहुत सी उम्मीदें थीं। इन्हीं में से एक उम्मीद ये भी थी कि इस बार मैन इन ब्लु इस श्रंखला में होने वाले तीनों फॉरमेट के मैंचों में दबदबा बनायेगी और आईसीसी की रैंकिंग में नंबर वन टीम बन जायेगी। टॉप रैंकिंग टीम मतलब तीनों फॉरमेट में नंबर वन। टेस्ट श्रंखला और एक दिवसीय श्रंखला में टीम ने ये कर भी दिखाया। इसके बाद तो उम्मीदें और बढ़ गईं जब टी 20 में भी विराट के वीरों ने पहले मैच में शानदार जीत हासिल की। अब अगर उसी तरीके से वे गुवाहाटी में हुआ दूसरा मैच भी जीत जाते तो उन्हें नंबर वन बनने से कोई नहीं रोक सकता था, लेकिन उसके लिए तीनों मैच जीतना जरूरी था। सपना टूट गया और टीम इंडिया दूसरा मैच हार गई। अब जब हैदराबाद में तीसरा मैच होगा तो टीम इंडिया जीत भी जाये तो भी वो नंबर वन पर नहीं आयेगी। उसकी टी 20 में वर्तमान पोजीशन पांचवी है और वही रहेगी। 
टी-20 में शून्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान बने कोहली, इन 10 बल्लेबाजों के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड

जीती तो बनेगा ये रिकॉर्ड
हालाकि फैंस के लिए बहुत निराश होने की बात नहीं है। टीम इंडिया तीसरा टी20 जीत जाती है तो वो एक ऐसा रिकार्ड बनायेगी जो बीते 70 सालों में नहीं बना है। ऐसा पहली बार होगा कि भारतीय टीम लगातार चार बार बाइलेटरल इंटरनेशनल सीरीज के दौरान तीनों फॉर्मेट में हरा देगी। इससे बेशक टीम इंडिया की रैंकिंग में स्थिति यथावत रहेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया छठे नंबर से सातवें पर आ जायेगी। बाकी दोनों फारमेट में भारत नंबर वन है। 
IndVsAus: धोनी की चूक और दूसरा T20 इंडिया के हाथ से निकल गया

क्रिकेट टीम पर हमले : जब खिलाडि़यों पर पत्थर ही नहीं गोलियां भी चलीं

ये था सपना 

जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडियन टीम बाइलेटरल श्रंखला खेलने उतरी थी तो टीम की श्रीलंका के साथ हुई पिछली सीरीज को देखते हुए उससे बहुत सी उम्मीदें थीं। इन्हीं में से एक उम्मीद ये भी थी कि इस बार मैन इन ब्लु इस श्रंखला में होने वाले तीनों फॉरमेट के मैंचों में दबदबा बनायेगी और आईसीसी की रैंकिंग में नंबर वन टीम बन जायेगी। टॉप रैंकिंग टीम मतलब तीनों फॉरमेट में नंबर वन। टेस्ट श्रंखला और एक दिवसीय श्रंखला में टीम ने ये कर भी दिखाया। इसके बाद तो उम्मीदें और बढ़ गईं जब टी 20 में भी विराट के वीरों ने पहले मैच में शानदार जीत हासिल की। अब अगर उसी तरीके से वे गुवाहाटी में हुआ दूसरा मैच भी जीत जाते तो उन्हें नंबर वन बनने से कोई नहीं रोक सकता था, लेकिन उसके लिए तीनों मैच जीतना जरूरी था। सपना टूट गया और टीम इंडिया दूसरा मैच हार गई। अब जब हैदराबाद में तीसरा मैच होगा तो टीम इंडिया जीत भी जाये तो भी वो नंबर वन पर नहीं आयेगी। उसकी टी 20 में वर्तमान पोजीशन पांचवी है और वही रहेगी। 

टी-20 में शून्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान बने कोहली, इन 10 बल्लेबाजों के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड

indvsaus: जीत भी गई तो नंबर वन नहीं बनेगी टीम इंडिया

जीती तो बनेगा ये रिकॉर्ड

हालाकि फैंस के लिए बहुत निराश होने की बात नहीं है। टीम इंडिया तीसरा टी20 जीत जाती है तो वो एक ऐसा रिकार्ड बनायेगी जो बीते 70 सालों में नहीं बना है। ऐसा पहली बार होगा कि भारतीय टीम लगातार चार बार बाइलेटरल इंटरनेशनल सीरीज के दौरान तीनों फॉर्मेट में हरा देगी। इससे बेशक टीम इंडिया की रैंकिंग में स्थिति यथावत रहेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया छठे नंबर से सातवें पर आ जायेगी। बाकी दोनों फारमेट में भारत नंबर वन है। 

IndVsAus: धोनी की चूक और दूसरा T20 इंडिया के हाथ से निकल गया

 

क्रिकेट टीम पर हमले : जब खिलाडि़यों पर पत्थर ही नहीं गोलियां भी चलीं

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk


Cricket News inextlive from Cricket News Desk