Kanpur: भीख के धंधे पर आई नेक्स्ट और इंडिया न्यूज के ऑपरेशन कटोरा के खुलासे ने यूपी, बिहार, उत्तराखंड और झारखंड सरकार को हिला दिया है. चार राज्यों में फैले आई नेक्स्ट के सभी 12 एडिशन में एक साथ ऑपरेशन कटोरा पर खबर प्रकाशित होने के बाद मंडे नाइट इंडिया न्यूज चैनल ने प्राइम टाइम में इस ऑपरेशन का खुलासा किया.

इस खुलासे के बाद यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री नरेंद्र वर्मा ने 90 दिनों के भीतर बेगिंग एक्ट में संशोधन करने और भिखारियों के गैंग को समाप्त करने का ऐलान किया है. वर्मा ने कहा कि उनकी सरकार को बने अभी महज डेढ महीने हुए हैं, लिहाजा इस समस्या को समाप्त करने के लिए उन्हें थोड़ा वक्त चाहिए.

समाज कल्याण राज्य मंत्री ने माना कि जो खुलासे आई नेक्स्ट और इंडिया न्यूज ने किए हैं, वो आंखे खोलने वाले हैं. उन्होंने माना कि समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है और इस पर लगाम लगाने में सरकारी मशीनरी विफल रही है. इस पूरी समस्या पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने 90 दिनों तक इंतजार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि भीख के रैकेट को रोकने के लिए पुलिस की भी मदद ली जाएगी.

वहीं बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री जीतनराम मांझी ने माना है कि समस्या सिर्फ भिखारी नहीं है, बल्कि समस्या ये है कि भिखारियों के पीछे कोई सिंडीकेट काम कर रहा है. मांझी नेमाना कि समस्या के समाधान में सरकारी मशीनरी विफल रही है, लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि भिखारियों के वेश में धंधा कर रहे लोगों पर लगाम लगाई जाएगी और इसके लिए प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा.

दो घंटे तक चले इस प्रोग्राम में यूपी सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र वर्मा, बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री जीतनराम मांझी, आई नेक्स्ट के न्यूज को-आर्डिनेटर मृदुल त्यागी और एनजीओ स्लम बालक ट्रस्ट के को-आर्डिनेटर वरूण पाठक ने शिरकत की.

आई नेक्स्ट और इंडिया न्यूज के खुलासे को दोनों ही राज्यों के समाज कल्याण मंत्रियों ने सही माना और कहा कि इस सिडिकेट को तोडऩा अब जरूरी हो गया है. स्लम बालक ट्रस्ट के वरूण पाठक ने भी माना कि भिखारियों के वेश में गलत धंधे हो रहे हैं. खासतौर पर भीख मांगने वाले बच्चों के पीछे किसी न किसी तरह का गिरोह काम कर रहा है.

National News inextlive from India News Desk