- मोरकाही थाना के बेलाही कलवारा गांव में हुई वारदात

- एसटीएफ के निशाने पर भी था रामानंद

SAHARSA/PATNA: खगडि़या समेत कई जिलों में कुख्यात रामानंद यादव बुधवार को सहरसा दियारा के चिरैया ओपी अंतर्गत बेलाही स्थित काली मंदिर के पास मारा गया। रामानंद के तीन सहयोगियों को भी गोली लगने की अपुष्ट सूचना है। रामानंद की अदावत कई अपराधियों से थी और वह एसटीएफ के भी निशाने पर था।

जीजा के दाह-संस्कार में गया था

कुछ माह पूर्व एसटीएफ ने उसकी घेराबंदी की थी, लेकिन वह बच निकला था। उसके दो सहयोगियों को एसटीएफ ने पकड़ लिया था। सहरसा जिले के कठडुमर में रामानंद के बहनोई शीतल यादव का निधन हो गया था। उसके दाह-संस्कार में शामिल होने के लिए अपने शागिर्दों के साथ धनौजा पहुंचा। फिर वहां से कठडुमर आया। यहां से बुधवार की अल सुबह बेलाही के लिए निकला। जब वह अपने अस्थाई निवास पर था, तो बदमाशों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया। घटना के बाद गैंगवार बढ़ने की आशंका भी प्रबल हो गई है।

कई जिलों में दर्जनों मामले दर्ज

कुख्यात के खिलाफ सहरसा, खगडि़या, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर समेत अन्य जिलों में हत्या, अपहरण और लूट के दर्जनों मामले दर्ज हैं। चिड़ैया ओपी के प्रभारी मो। फहीम घटनास्थल की ओर देर शाम को रवाना हो चुके थे। इधर, एसपी ने दियारा के सभी थानों और ओपी को अलर्ट कर दिया है।