महंगाई पर काबू नहीं सरकार का

महंगाई दर अपने 16 महीने के सबसे उंचे स्तर पर पहुंच गई है, जिससे यह साफ है कि सरकार महंगाई पर काबू नही कर पा रही है। महंगाई दर में बढ़ोतरी होने के कारण खाने की चीजों के दाम दिन पर दिन बढ़ते जा रहें हैं। जनवरी में सीपीआई महंगाई दर 5.61 फीसदी से बढ़कर 5.69 फीसदी हो गई। इसके साथ ही खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 6.40 फीसदी से बढ़कर 6.85 फीसदी दर्ज की गई है।

इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में गिरावट

इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में लगातार दूसरे महीने गिरावट दर्ज की गई है। दिसंबर में इसमें 1.3 फीसदी की गिरावट देखी गई है। वहीं ग्रामीण महंगाई दर में भी बढ़ोतरी हुई है। ये 6.32 फीसदी से बढ़कर 6.48 फीसदी हो गई है। मोटे अनाज और उत्पादों का खुदरा मूल्य जनवरी में 2.19 प्रतिशत ऊंचा रहा। मांस और मछली वर्ग में 8.23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और अंड़ो के मूल्य में 3.96 फीसदी की।

Business News inextlive from Business News Desk