आगरा। गोवर्धन पूजा के लिए अन्नकूट की तैयारियों में सुबह से ही आगरावासी लगे रहे। प्रसाद के लिए बनाए जाने वाले अन्नकूट पर भी महंगाई का खासा असर देखने को मिला।

120 रुपए किलो बिका

गोवर्धन महाराज की पूजा के दौरान वितरित किए जाने वाला प्रसाद (अन्नकूट) भी महंगाई की मार से नहीं बच सका। पिछली साल जो अन्नकूट 60 से करीब 80 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिका था, वह इस साल 100 से 120 रुपए प्रति किलोग्राम तक बेचा गया।

ये सब्जियां डालती हैं प्रमुख रूप से

सब्जियों को मिक्स कर अन्नकूट का प्रसाद बनाया जाता है। इसमें आलू, बैगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, जिमीकंद, गाजर, शलज़म, मटर, पालक, बांकला फली, केला, सेंगरी, हरी मिर्च, कमल ककड़ी, सेम की फली, अदरक, सरसों का साग, टिंडा, लौकी, भिंडी, काशीफल आदि शामिल हैं।

गेंदाफूल भी 100 से 150

ऐसा नहीं था कि अन्नकूट पर ही महंगाई की मार पड़ी। गेंदाफूल भी कुछ कम महंगा नहीं बिका। दिवाली वाले दिन पूजन और सजावट के लिए लिया जाने वाला गेंदाफूल 100 से 150 रुपए प्रति किलो तक खरीदा गया। पिछली साल ये फूल 60 से 80 रुपए प्रति किलो तक बिका था।